माल्या ने कहा “उचित” सुलह के लिए तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

माल्या ने कहा “उचित” सुलह के लिए तैयार

mallya-says-willing-to-reach-reasonable-debt-settlement
लंदन 29 अप्रैल, सरकारी बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का ऋण चुकता किये बिना भारत छोड़कर भागे कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह ऋण मुद्दे पर “उचित” सुलह के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह “निर्वासन के लिए मजबूर हैं” और फिलहाल ब्रिटेन छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। ब्रितानी अखबार फाइनेंशल टाइम्स के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित एक साक्षात्कार में माल्या ने कहा, “हम हमेशा बैंकों के साथ बातचीत करते रहे हैं और दुहराते रहे हैं कि ‘हम सुलह करना चाहते हैं।’ लेकिन, हम उचित राशि पर सुलह करना चाहते हैं, ऐसी राशि जो हम चुका सकें और जिसे बैंक पहले किये गये सुलहों के आधार पर न्यायोचित ठहरा सकें।” वह गत 02 मार्च को उस समय देश छोड़कर दिल्ली से लंदन आ गये थे जब सरकार तथा सार्वजनिक बैंक दिवालिया घोषित हो चुकी उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को तथा उन्हें दिये गये ऋण की वसूली के उपाय कर रहे थे। माल्या ने कहा, “मेरा पासपोर्ट जब्त कर या मुझे गिरफ्तार कर उन्हें मुझसे एक पैसा भी नहीं मिलेगा।” उन्होंने कहा कि वे “निर्वासन के लिए मजबूर” हैं और ब्रिटेन छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: