जामेना 22 अप्रैल, अफ्रीकी देश चाड में निवर्तमान राष्ट्रपति इदरिस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण में शानदार जीत हासिल की है आैर अब वह पांचवीं बार देश का राष्ट्रपति बनेंगे। मध्य अफ्रीकी देश के चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के चुनावी नतीजों की घोषणा करते हुये कहा कि राष्ट्रपति इदरिस डेबी को 61.56 प्रतिशत मत हासिल हुये हैं जबकि विपक्ष के नेता सालेह केबजाबो को 12.80 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। इसके अलावा लौकीन कौरयो बहराइम को 10.60 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह तीसरे नंबर पर रहा। इस चुनाव में श्री डेबी का सीधा मुकाबला विपक्ष के नेता सालेह केबजाबो सहित 13 उम्मीदवारों से था। श्री डेबी 1990 से चाड के राष्ट्रपति हैं और वह चुनाव में इस दावे के साथ उतरे थे कि केवल उनकी सरकार चाड में स्थिरता की गारंटी देने के लिए आवश्यक उपाय कर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता केबजाबो ने कहा था कि चाड को बदलाव की जरूरत है।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016
पांचवीं बार चाड के राष्ट्रपति बनेंगे इदरिस डेबी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें