लागोस 22 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अाज अारोप लगाया कि नाइजीरिया की सेना ने गत दिसंबर में देश के अल्पसंख्यक शिया मुस्लमानो की सामूहिक हत्या की है। एमनेस्टी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने कहा कि देश के उत्तरी शहर जारिया में इस्लामिक आंदोलन के दौरान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल टुकुर बुराताई को मारने की कोशिश की। इस घटना के अगले दिन सेना ने कई इमारतों में छापा मारा। एमनेस्टी के मुताबिक 12 से 14 दिसंबर तक चली इस सैन्य कार्रवाई में 350 लाेगों की हत्या की गई। इस रिपोर्ट में उपग्रह से लिये गए चित्रों का भी जिक्र किया है जिसमें उस स्थान को दिखाया गया है जहां इन लोगों की हत्या की गई। एक प्रत्यक्षदर्शी, युसूफ ने कहा कि शिया मुसलमानों के अस्थायी चिकित्सा सुविधा केन्द्र को भी सेना ने आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया “ सैन्य कार्रवाई में घायल हुए लोग यहां इलाज कर रहे थे और चिकित्सा केन्द्र में आग लगाने से कई घायलों की झुलसकर मौत हो गयी थी।”
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016
एमनेस्टी ने नाइजीरिया सेना पर लगाया नरसंहार का आरोप
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें