महाराष्ट्र में नहीं होंगे आईपीएल मैच : सुप्रीम कोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

महाराष्ट्र में नहीं होंगे आईपीएल मैच : सुप्रीम कोर्ट

ipl-match-will-be-not-organize-in-maharashtra-supreme-court
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को आईपीएल मामले पर बांबे उच्च न्यायालय के दिये गये पिछले निर्णय को बरकरार रखते हुये मौजूदा ट्वंटी 20 लीग के मैचों को मई माह में सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से बाहर कराने के निर्देश दिये। सर्वोच्च अदालत ने पुणे में एक मई को एकमात्र आईपीएल मैच की अनुमति हालांकि दी है। लेकिन इसके बाद सभी आईपीएल मुकाबले महाराष्ट्र के बाहर ही कराये जाने के बांबे उच्च न्यायालय के निर्णय पर सहमति जताई है। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट संघों की बांबे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ की गई याचिका को खारिज करते हुये यह निर्णय दिया। बांबे उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये 13 अप्रैल को निर्णय सुनाया था और 30 अप्रैल के बाद सभी आईपीएल मैचों को राज्य से बाहर कराने के निर्देश दिये थे। उच्च न्यायालय ने कहा था कि जब महाराष्ट्र भयंकर सूखे से जूझ रहा है तो वहां ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लिये पिचों पर पानी नहीं बहाया जाना चाहिये। महाराष्ट्र के तीन शहरों पुणे, मुंबई और नागपुर में आईपीएल नौ के फाइनल सहित 12 अन्य मुकाबले होने थे। बांबे उच्च न्यायालय के इस निर्णय का मुंबई क्रिकेट संघ सहित अन्य क्रिकेट संघों ने विरोध किया था और इस फैसले को सर्वाेच्च अदालत में चुनौती दी थी। सर्वाेच्च अदालत ने अपने अहम निर्णय में कहा“आप स्टेडियम पर सीवर के पानी के उपयोग की बात करके क्यों विवाद पैदा कर रहे हैं। मैच देखने लाखों लोग आयेंगे उनके लिये आप पानी कहां से लाएंगे।”

बांबे उच्च न्यायालय के इस निर्णय का मुंबई क्रिकेट संघ सहित अन्य क्रिकेट संघों ने विरोध किया था और इस फैसले को सर्वाेच्च अदालत में चुनौती दी थी। सर्वाेच्च अदालत ने अपने अहम निर्णय में कहा“आप स्टेडियम पर सीवर के पानी के उपयोग की बात करके क्यों विवाद पैदा कर रहे हैं। मैच देखने लाखों लोग आयेंगे उनके लिये आप पानी कहां से लाएंगे।” क्रिकेट संघों ने अदालत में दलील दी थी कि वे आईपीएल में पिचों के रखरखाव के लिये सीवर के पानी को साफ करके उपयोग करेंगे और इसके लिये पीने के पानी का दुरूपयोग नहीं किया जाएगा। इसके अलावा महाराष्ट्र में ही आईपीएल मैच कराने के लिये क्रिकेट संघों ने सूखाग्रस्त इलाकों में भी पानी पहुंचाने का वादा किया था। सर्वाेच्च अदालत के इस निर्णय के बाद आईपीएल और राज्य क्रिकेट संघों के पास महाराष्ट्र से अब करीब 12 मुकाबलों को बाहर कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। महाराष्ट्र के बाहर राजस्थान में भी आईपीएल के मुकाबले कराने पर आयोजक विचार कर रहे हैं लेकिन अब इस निर्णय का भी विरोध हो रहा है क्योंकि राजस्थान भी पानी की कमी से जूझ रहा है। इस बीच राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुये तीन मई तक निर्णय टाल दिया है।

गौरतलब है कि आईपीएल आयोजकों और क्रिकेट संघों ने महाराष्ट्र में ही लीग के मैच कराने के लिये सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाने और फ्रेंचाइजियों मुंबई और पुणे के पांच पांच करोड़ रूपये राहत कोष में देने का भी वादा किया था। लेकिन उच्च न्यायालय ने 29 मई को मुंबई में होने वाले आईपीएल नौ के फाइनल और अन्य मैचों को 30 अप्रैल के बाद बाहर कराने का निर्देश सुनाया था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की दो दिनों के भीतर पुणे के मैच को अन्य जगह स्थानांतरित करने में असमर्थ होने की अपील के बाद अदालत ने एक मई को पुणे के मुकाबले को पुणे में आयोजित करने की अनुमति दे दी थी। इस निर्णय को भी सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा है। लेकिन इसके बाद सभी मैच राज्य के बाहर ही होंगे। सर्वाेच्च अदालत के इस निर्णय के बाद आईपीएल और राज्य क्रिकेट संघों के पास महाराष्ट्र से अब करीब 12 मुकाबलों को बाहर कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। महाराष्ट्र के बाहर राजस्थान में भी आईपीएल के मुकाबले कराने पर आयोजक विचार कर रहे हैं लेकिन अब इस निर्णय का भी विरोध हो रहा है क्योंकि राजस्थान भी पानी की कमी से जूझ रहा है। इस बीच राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुये तीन मई तक निर्णय टाल दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: