नयी दिल्ली 27अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायलय ने सहारा से अगली सुनवाई पर सीलबंद लिफाफे में अपनी संपत्ति की विस्तृत सूची पेश करने काे कहा है। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि सहारा अपनी विदेशों की संपत्ति समेत पूरी संपत्ति की विस्तृत सूची 11मई को अगली सुनवाई पर सीलबंद लिफाफे में पेश करे । प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के वकील अरविन्द दत्तार ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि सहारा की संपत्तियों की बिक्री शुरू करने के लिए दो एजेंसियों एसबीआई कैपिटल और एचडीएफसी को लगाया गया है ।उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: यह प्रक्रिया तीन से चार माह के अंदर पूरी हो जायेगी। सहारा की ओर से पेश वकील राजीव धवन ने शीर्ष न्यायालय से सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को नजरबंद करने अथवा पैरोल पर छोड़ने का आग्रह किया। मामले की अगली सुनवायी की तिथि 11मई मुकर्रर की गयी है।
बुधवार, 27 अप्रैल 2016
सहारा अपनी संपत्ति की विस्तृत सूची पेश करे :उच्चतम न्यायालय
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें