हजारों पलकों पर आस्थाओं का रतजगा, विशाल कलश यात्रा से आगाज के बाद भजनों की सुरीली शाम से हुआ आय¨जन का ग©रवशाली समापन,
- राजनीति से परे सामाजिक सेवा के त¨र पर स्थापीत हुआ आय¨जन व आय¨जक
मेघनगर। मध्यप्रदेश के प्रसिð तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारूती नंदन हनुमान मंदिर पर श्रीराम नवमी से श्री हनुमान जयंती तक एक लाख से अधिक ल¨ग¨ ने अपनी असंख्य पलकों के रतजगे से भक्ति भाव के स्थाई दृश्यों क¨ प्रदेश के मानसपटल पर उकेर दिया. 15 अप्रेल क¨ विशाल कलश यात्रा के रूप में आगाज के साथ शुरू हुए सात दिवसीय धार्मिक आय¨जन का भजनों से सजी सुरीली शाम के साथ शुक्रवार रात्री समापन हुआ. कई मायनों मे अदभूत, अल¨किक व अविस्मरणीय रहे इस आय¨जन मे पिछले सात दिनों मे एक से बढ एक प्रस्तुतीयों ने इस कार्यक्रम क¨ लाखों ल¨ग¨ के मध्य हदयस्थ कर दिया. गरिमामय कार्यक्रम मे प्रतिदिन महिलाओं की ध्तीहासीक उपस्थिती ने जंहा नया इतिहास रचा वंही सभी कार्यक्रमों मे हजारों की संख्या मे पंहुची श्रðालुओं की भीड व सेकडों की तादात मे पंहुची साधु संत¨ की संख्या ने कार्यक्रम की सफ्लता पर मुहर लगाते हुए इसे म.प्र. का ग©रवशाली आय¨जन बना दिया.
राजनीति से परे सामाजिक सेवा के त¨र पर स्थापीत हुआ आय¨जन
एक मंच जंहा पक्षÕव विपक्षÕएक साथ बैठे दिखाई देते है, एक मंच जंहा शासन प्रशासन एक साथ नजर आते है, एक मंच जंहा सभी धमर्¨ के ल¨ग एकजुट ह¨ कार्यक्रम का आनंद लेते है, एक मंच जंहा देश विदेशों मे ख्याती प्राप्त कलाकार अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियों से ल¨ग¨ के दिलों मे अमिट छाप छ¨डते है ......... वह मंच पिछले ऐतिहासिक सात दिनों के लिए जुटा था झाबुआ जिले की मेघनगर तहसील के छ¨टे से गांव फ्ुटतालाब मे। अवसर था श्री वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति के संय¨जन मे सतत छंठे वर्ष श्री गणेशजी, श्री महालक्ष्मीजी, श्री महासरस्वतीजी, श्री अंबेमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा की षष्ठम वर्षगांठ पर आय¨जित कार्यक्रम का। म.प्र. के ग©रवशाली आय¨जनों मे शुमार उक्त सात दिवसीय धार्मिक आय¨जन में शासन प्रशासन, समस्त राजनीतिक दलों के नेतागण, पत्रकारगण, ख्याती प्राप्त साधु संत¨ सहित लाख¨ ल¨ग¨ की उपस्थिती ने आय¨जन क¨ दलगत राजनीति व धर्म से उपर उठाकर एक श्रेष्ठ आय¨जन के त©र पर अंकित कर ल¨कप्रियता के सवर्¨च्च शिखर पर स्थापित कर दिया। वहीं कार्यक्रम के आय¨जक सुरेशचंद्र जैन (पप्पु भैया) क¨ भी कार्यक्रम में पंहुचे लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी अभिव्यक्ति से राजनीति, व्वसायिक व अन्य उपमाओं से परे प्रदेश के मुर्घन्य समाजसेवी के रूप में संस्थापित किया. धुमधाम से मनी हनुमान जयंती - वनेश्वर मारूति हनुमान मंदिर कुटिर फ्ुटतालाब में हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास व अपार श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धूम धाम से मनाई गई. हनुमान जयंती पर हनुमान जी कि खडी प्रतिमा का च©ला चढाकर एसा श्रंृगार किया गया कि यंहा आने वाले श्रद्धालु हनुमान जी की प्रतिमा क¨ अपने म¨बाईल मे सहेजने मे जुट गए। द¨पहर में महाआरती उतारी गई त¨ मंदिर परिसर केसरी नंदन, बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा. आरती पश्चात् भंडारे का आय¨जन भी किया गया. मंदिर में दिर भर दर्शनार्थियों का ताँता लगा रहा। श्री रामदास त्यागी (टाट वाले बाबा), मंदिर महंत मुकेशदासजी महाराज के चरण वंदन हेतु भी श्रद्धालु आतुर दिखाई दिए। मंदिर परिसर के सामने लगे मेले का ल¨गों नें आनंद लिया। वंही आय¨जित भंडारे मे भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। सुरीले भजनों से सजी शाम - शुक्रवार रात्री अंतराष्ट्रीय गायिका साधना सरगम के गीत¨ का एसा जादू चला कि सतत चार घंटे कब बीत गये पता ही नही चला. साधना सरगम ने दमादम मस्त कलंदर, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा सहित राम चरित मानस की च©पाईयां रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई, सहित दर्शक¨ की विशेष मांग पर हर किसी क¨ नही मिलता यहां ए¢यार जिदंगी में, पहला नशा पहला खुमार सहित सात समुंदर पार मे तेरे पीछे पीछे आ गई व मंगल भवन अमंगल हारी गीत¨ व धार्मिक भजन¨ से अपनी अमिट छाप छ¨डी. मुम्बई से आई रेंखाजी ने भी गीत¨ व भजन¨ की प्रस्तुती दी. आपके अपार स्नेह पर नतमस्तक है हम - पिछले सात दिनों से लाखों की संख्या मे उपस्थित ह¨कर कार्यक्रम क¨ सफ्ल बनाने वाले श्रद्धालुओं सहित कार्यक्रम में सहय¨ग देने वाले सहय¨गीयों, माईक, टेंट, विद्युत व्यवस्था वाल¨ व सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान¨, सफल संचालन करने वाले मनिष गिरधाणी व भ¨जन शाला में सहय¨ग देने वाले अगराल के ग्रामवासिय¨ सहित कार्यक्रम में अपना सहय¨ग प्रदान करने वाल¨ का आभार व्यक्त करते हुए आय¨जक श्री जैन ने कहा कि आप सभी से मिले अपार स्नेह, प्रेम व वात्सल्य से हम अभिभूत है व आपकी उपस्थिती पर नतमस्तक है। आय¨जक श्री जैन ने मंच से कार्यक्रम के शिल्पी अपने छ¨टे भाई राजेश रिंकु जैन का कार्यक्रम के प्रति समर्पण व समस्त सेवाएं जुटाने हेतु आभार प्रकट किया व मंच से देशवासीयों क¨ हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पप्पु भैया फैंस क्लब के युवा साथियों ने आय¨जन की सफ्लता पर श्री जैन का पुष्पमाला व शाॅल श्रीफल द्वारा सम्मान किया। समापन पर आंखे हुई नम - पिछले सात दिनों तक प्रतिदिन अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम क¨ नई उंचाईयां देने वाले हजारों श्रद्धालु की आंखें भी कार्यक्रम के इस समापन अवसर पर नम दिखाई दी। वहीं कार्यक्रम क¨ अपने अपने आतिथ्य से सींचकर नई पे्ररणा स्थापित करने वाले जैन परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम के समापन पर भाव विभ¨र दिखाई दिए। क्षेत्र सहित आसपास के प्रदेशों से आए करीब 20 हजार ल¨ग¨ ने कार्यक्रम के अंतिम दिन हिन्दी सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध कलाकारा साधना सरगम मुंबई व कई कलाकारों से सजी भजन संध्या का आनंद लिया। वंही कार्यक्रम के अंतिम दिन मेला क्षेत्र में भी ना समाने वाली अपार भीड जुटी। मंदिर परिसर के चारों ओर द¨पहिया व चार पहिया वाहनों की कतारें लगी रही।
महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है स्वर्णलक्ष्मी बैंक- दौलत भावसार
- श्री अजमीढ स्वर्णलक्ष्मी बैंक ने आयोजित किया सम्मान समारोह
झाबुआ । स्वर्णकार समाज की महिलाआंे ने नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है । महिलाओं द्वोरा अपनी ही महिला बैंक का संचालन करके प्रदेश के अन्य समाजां के लिये एकअनुकरणीय पहल शुरू की है जिसके लिये वे बधाई की पात्र है ।समाज सेवा के साथ ही मातृशक्ति ने अपनी चैतन्य शक्ति के माध्यम से क्रियाशील होकर समाज को आगे बढाने तथा उसकी प्रगति के लिये महिलाओं ने संकल्प शक्ति को साकार होते देख कर यह तय है कि जिस समाज में नारी शक्ति प्रगति पथ पर सरपट दौडती है वह समाज प्रगति करता है ।श्री मेढ अजमीढ महिला स्वर्ण लक्ष्मी महिला समिति बैंक के संचालन के लिये समुचे समाज की महिलाओं को साधुवाद देते हुए गौरवान्वित हूं । उक्त उदगार जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने शनिवार की रात को पैलेस गार्डन में श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्ण समाज की अंशधारी सदस्याओं के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये । पैलेस गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष श्री भावसार, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, समाज के प्रांतीय संरक्षक पुष्पकरण सोनी, बाबुलाल सोनी, दिलीप कुशवाह के अलावा बैंक की अध्यक्ष विमला सोनी एवं संचालिका कुंता सोनी विशेष रूप से उपस्थित थी । बडी संख्या में समाज के सदस्य एवं महिलाओं ने सम्मलन में भागीदारी की। इस अवसर पर समाज के सरंक्षक पुष्पकरण सोनी ने अपने उदबोधन में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री स्वर्णलक्ष्मी महिला समिति बैंक के तृतीय सम्मान समारोह के आयोजन का जिक्र करते हुए पूरे प्रदेश में झाबुआ की महिलाओं द्वारा संचालित इस बैंक ने प्रथम पहल की है । मध्यप्रदेश मे इस तरह की महिलाओं द्वारा समाज की बैंक अग्रणी बन कर उभरी है । महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अनुकरणीय पहल प्रारंभ की गई है तथा आज तक इसमें लाखों की राशि जमा हो चुकी है तथा जरूरततमंद समाज के सदस्यों के अल्प व्याज पर ऋण भी दे रही है ।उन्होने समाज के सभी सदस्यों से छोटी बडी बातों को भुल कर एक जुट रहने का आव्हान भी किया । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने स्वर्णकार समाज की महिलाओं की इस पहल का स्वागत करते हुए सोनी समाज समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने का जिक्र करते हुए इसे प्रदेश की सबसे बडी बैंक बनने की कामना व्यक्त की । उन्हान गरीब मलिाआं के लिये मदद किये जाने को भी एक सराहनीय कदम बताया और 40 हजार तक का अल्पव्याज पर ऋण देने की पहल का स्वागत किया । उन्हान कहा कि इस बैंक को समाज के सामुहिक प्रयासों से आगे उठाना होगा ताकि अन्य समाज भी इससे प्रेरणा ले सकें । बेंक की संचालिक श्रीमती कुंता सोनी ने भी बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने स्थापना प्र्ष 1 जनवरी 2010 से आज तक के क्रियाकलापों एवं प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ में मात्र 20 अंशधारी सदस्यों से बेंक शुरू होकर आज इसकी संख्या सैकडो मे पहूंच चुकी है । बैंक अल्प बचत के खाते भी चलाती है जिसमें 1000 रूपये प्रतिदिन से लेकर 10 रूपे प्रतिदिन बचत देने वाले सदस्य शामील है ।समाज की जरूरतत मंद सदस्याओं को मात्र 1 प्रतिशत की दर पर अल्पकालीन ऋण दिया जाता है जो 15 माह के लिये होता है । बीमारी, घरेलू उद्योग आदि के समय बैंक बिना किसी औपचारिकता के ऋण देने का काम भी कर रही है । अंशधारी महिलाओं में विमला सोनी, चंचला सोनी, लक्ष्मीदेवी सोनी, राजकुमारी सोनी एवं राधा सोनी का मुख्य अतिथि के कर कमलों से शाल श्रीफल से स्वागत भी किया गया । अतिथियों द्वारा प्रत्येक सदस्य को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया । इस सम्मेलन में इन्दौर, गुजरात आदि से भी सदस्यों ने सहभागिता की । इस वसर पर स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे भगवान अजमीढजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । संचालन कुंता सोनी ने किया तथा आभार राजकुमारी सोनी ने माना ।
टे.टे. प्रशिक्षण शिविर मे दिये जारहे खेल के गुर
झाबुआ । मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रेल से 15 मई तक आयोजित किये जारहे है । इसी कडी में टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर स्थानी गोपाल मंदिर के हाॅल में आयोजित किया जारहा है जहां पर कोच मनोज पाठक खिलाडिां को टेबल टेनिस की बारिकीया बता रहे है । रविवार को जिलाटेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशसिंह गैातम, सचिव जितेन्द्रसिंह सोलंकी, एवं कोषाध्यक्ष वीरेन्दसिंह सिसौदिया ने खिलाडियों को टे.टे के बेट एवं बाॅल देकर शिविर का अवलोकन किया । इस अवसर पर श्री गौतम ने बताया कि केंप के समापन पर एक दिवसीय टे टे टूर्नामेंट का आयोजन किया जावेगा जिसमें खिलाडियों को पुरस्कृत किया जावेगा ।
ग्राम तलाई में तालाब गहरीकरण कार्य प्रारंभ, 23 अप्रैल की ग्राम संसद में ग्रामीणो ने किया था प्रस्ताव पारित
झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने विगत 23 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई एवं ओचका की ग्राम संसद में सहभागिता की थी। ग्रामीणो ने संसद में सिंचाई तालाब के गहरीकरण का प्रस्ताव पारित किया एवं आज 24 अप्रैल से ग्रामीणो ने श्रमदान कर तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ भी कर दिया। ग्रामीणो ने संसद में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई जल संचय योजना की बात को गंभीरता से सुना एवं गांव की भलाई के लिये गांव में पानी रोकने के लिये सभी ने एक मत होकर तालाब गहरीकरण करने का संकल्प किया जिसका परिणाम है कि आज वहां काम भी प्रारंभ हो गया। तलाब गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर ग्रामीणो ने यह संदेश दिया है कि पानी भविष्य के लिये बहुत जरूरी है इसके लिये ग्रामीणो को आगे आ कर प्रयास करने होगे इस से सरकार की मंशानुसार गांव का विकास हो पायेगा।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया
झाबुआ। राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के जनप्रतिनिधियों को जमशेदपुर से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। झाबुआ जिले की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के भाषण को ग्राम पंचायतों में सुना/देखा गया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम संसदो में निरिक्षण कर प्रधानमंत्रीजी के संबोधन को सुने जाने की व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित की। विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने ग्राम पंचायत मिण्डल में प्रधानमंत्री जी के भाषण को ग्रामीणो के साथ सुना। अन्य जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों ने भी ग्राम पंचायतो में सहभागिता कर प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना।
ग्राम संसद में गाॅव वृक्षारोपण एवं जल संचय पर हुई चर्चा
झाबुआ।ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 24 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम उमरादरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम करडावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम गोरयाखादन में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटीया में, ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 24 से 26 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी। 23 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम खोरिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम देवका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में संसद प्रारंभ हुई जो 25 अप्रैल 2016 तक चलेगी। 22 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ओचका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अन्नतखेडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।
25 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
25 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम सातसेरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम सारंगी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पलासडोर में, रामा ब्लाक के ग्राम छापरी कालीदेवी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम भगोर में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंुदनपुर में 25 से 27 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादी राकेष पिता दल्लु निवासी वगाई बड़ी की लड़की उम्र 16 वर्ष को संदेही सुनिल पिता बाबू निवासी छापरी रणवास का अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क0्र 158/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशु क्रूरता अधिनियम मे तीन प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ--- कल्याणपुरा पुलिस द्वारा पिक-अप एमपीसी-45 जी-0360 के चालक रमेष पिता सलिया उम्र 36 वर्ष निवासी मोकमपुरा के कब्जे से पिक-अप वाहन में चार सफेद केड़े क्रूरतापर्वूक भर कर वध हेतु ले जाते जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 109/16, धारा 4,6,98 म0प्र0 गो0अधि0 11 पषु क्रूरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया। कल्याणपुरा पुलिस द्वारा पिक-अप एमपीसी-45 जी-1046 के चालक प्रदीप पिता दुलेसिंह निवासी कल्याणपुरा के कब्जे से पिक-अप वाहन में चार सफेद केड़े क्रूरतापर्वूक भर कर वध हेतु ले जाते जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 110/16, धारा 4,6,98 म0प्र0 गो0अधि0 11 पषु क्रूरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया। कल्याणपुरा पुलिस द्वारा बिना नंबर की पिक-अप के चालक चन्द्रषेखर पिता कोदाजी उम्र 42 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा के कब्जे से पिक-अप वाहन में चार सफेद केड़े क्रूरतापर्वूक भर कर वध हेतु ले जाते जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 110/16, धारा 4,6,98 म0प्र0 गो0अधि0 11 पषु क्रूरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया।
सर्पदंश से मोत
झाबुआ----बच्चु पिता भूरजी सिंगाडि़या उम्र 35 वर्ष, निवासी बड़ी बलवन ने बताया कि दिलीप पिता बच्चु सिंगाडि़या उम्र 22 वर्ष, निवासी बड़ी बलवन की सांप से काटने से मृत्यु हो गई।प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 13/ 16, धारा 174 जो0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ज्वेलर्स के यहा चोरी
झाबुआ--- फरियादी देवेन्द्र पिता कालूरामजी, निवासी मेघनगर ने बताया कि फरियादी की दूकान में अज्ञात दो महिला आई व ज्वेलर्स की दूकान में फरियादी का ध्यान बंटाकर चांकी की मूर्ति कीमती 2200/-रूपये की चुराकर ले गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 98/15, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें