विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अप्रैल)

आमजनों के साथ जमींन पर बैठे कमिश्नर द्वय, ग्रामोदय से भारत उदय अभियान जारी

vidisha news
जिले मंे जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की माॅनीटरिंग के लिये शासन द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव, भोपाल संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह एवं कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी ने आज रविवार को संयुक्त रूप से बासौदा और कुरवाई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भाटनी, झिलीपुर और बरवाई में चल रही ग्राम संसद की कार्यवाही में शामिल होकर स्थानीय ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी समस्याओं को सुना। ग्राम बरवाई में आयोजित ग्राम संसद की कार्यवाही में स्थानीय विधायक श्री वीरसिंह पंवार भी शामिल हुए। यहीं प्रधानमंत्रीजी के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर दिये गये संदेश का लाईव प्रसारण सभी ने देखा। भोपाल संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि लगातार 45 दिन तक अभियान के नोडल अधिकारी आप सभी से बात कर योजनाओं के क्रियान्वयन में और बेहतर उपायों से अवगत होकर उनका पालन करायेंगे। इस अवधि में ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन अपनी व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन नोडल अधिकारी को दे सकते हैं। जिसका समाधान नियत अवधि में किया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाले आवेदनों को पंजी मे भी अंकित करें। आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा सुनहरा अवसर आप सभी को दिया है। प्रत्येक विभाग के अधिकारी सीधे आपके गांव में पहुंचकर आपकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसके अलावा योजनाओं के लाभ से अभी तक वंचितों को लाभ दिलाने की कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये ग्रामसभा एवं ग्राम संसद की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के लिये आवश्यक कार्यो की प्राथमिकता उन्हीं के द्वारा तय की जाएगी। श्री श्रीवास्तव ने ग्राम में पेयजल, बिजली, स्कूल शिक्षा और आंगनबाड़ी क माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा ग्रामीणजनों से रूबरू होकर लिया। उन्होंने राजस्व विभाग के कार्य मुख्यतः अविवादित बटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की। ग्राम पंचायत भाटनी के आजाद नगर को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की कार्यवाही करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिये गये। उन्होंने यहां रह रहे आदिवासियांे के लिये मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत आवास स्वीकृत कराने और निर्माण कराये जाने के संबंध मं भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्हांेने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए घर घर में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने की सलाह दी। ग्राम पंचायत झिलीपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने सामुहिक आवेदन दिया कि ग्राम के पटवारी पंकज शर्मा की पदस्थापना यहीं रखी जाए तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा ने एसडीएम को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागांे के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

जिला योजना समिति की बैठक आज

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आज 25 अपै्रल सोमवार को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए समिति के सचिव एवं कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।  बैठक मंे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिला सिंचाई योजना का अनुमोदन और जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा मुख्यतः की जाएगी। जिला योजना अधिकारी श्री प्रशांत मिश्रा ने समिति के सभी सम्मानीय सदस्यों से आग्रह किया कि आहूत बैठक में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत करा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: