पटवारियों को तृतीय समयमान वेतनमान के लिये विधायक ने कलेक्टर को लिखी पाती
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कलेक्टर झाबुआ को गुरूवार के एक पत्र लिख कर राजस्व अनुभाग झाबुआ में पटवारियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत नही करने को लेकर माग की है कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ के सेवा निवृत पटवारियों से मिली जानकारी के अनुसार शासन के आदेश अनुसार पटवारियों को भी 30 वर्ष का सेवाकाल पूरा होने पर तीसरा समयमान वेतनमान स्वीकृत करने स्पष्ट निर्देशों के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सिर्फ झाबुआ अनुविभाग के पटवारियों को इसका लाभ नही दिया जारहा है । जबकि जिले के पेटलावद थांदला अनुविभाग सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों को समयमान का लाभ दिया गया है । राजस्व कमिश्नर संजय दुबे द्वारा भी पटवारियों की मांग पर उन्हे पात्रतानुसार समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने के जिला प्रशासन को निर्देश जारी करने के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ द्वोरा कोई ध्यान नही दिया गया हे । सरकार की सह महति योजना के चलते कई सेवा निवृत हो चुके पटवारियों को पेंशन मे इसका लाभ नही मिल पाया है और दर्जनों सेवा निवृत पटवारी कम पेंशन प्राप्त कर रहे है तथा उन्हे वृद्धावस्था में अधिक आर्थिक परेशानिया उठाना पड रही है । विधायक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि विडंबना यह है कि जिला झाबुआ अंतर्गत अनुभाव पेटलावद एवं थांदला में पटवारियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किये गये जिसे संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा मान्य कर पारित भी किया गया है तो फिर झाबुआ अनुभाग के पात्र पटवारियों को इससे क्यों वंचित किया जारहा है । प्रदेश सरकार के आदेश एवं नियम जब मध्यप्रदेश के हर जिले एवं अनुभाग मे लागू होमं है तो फिर झाबुआ अनुभाग में इसका पालन क्यों नही हो रहा है ? क्या प्रदेश सरकार को इसके लिये झाबुआ अनुभाग के लिये पृथक से निर्देश जारी करना पडेगें ? विधायक बिलवाल ने कलेक्टर से पत्र द्वारा आग्रह किया है कि शासनादेश अनुसार राजस्व अनुभाग झाबुआ के पटवरियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत करने एवं सेवा निवृत पटवारियों को पुनर्गणना कर पेंशन स्वीकृत करने के लिये कार्यवाही की जावे ।
समरसता सिंहस्थ स्नान को लेकर भाजपा की विशेष बैठक 2 मई को उज्जेैन में
झाबुआ । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भवसार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ कुंभ उज्जैन में सामाजिक समरसता स्नान मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह विशेष रूप से सहभागी होगें, जिसकी तैयारी के लिये 2 मई सोमवार को दोपहर 12 बजे से प. दीनदयाल विचार प्रकाशन (चरैवैति ) द्वारा स्थापित शिविर दीनदयालपुरम डीयू 21 उजरखेडा उज्जैन मंे विशेष बैठक आयोजित की गई है । बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिह चैहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं अरवीन्द मेनन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने जिलंे के भाजपा के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, अजजा मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों, जिले के सभी विधायकों, अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, नगरपालिका एवं नगर परिषद के सभी अध्यक्षों, जिला पंचायत प्रतिनिधियों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष को अनिवार्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।
विधायक ने किया दो निस्तार तालाबो का भूमिपूजन
झाबुआ। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय गा्रमीण रोजगार गांरटी अंतर्गत निस्तार तालाब माल फलिया वडखिया जुलवानिया विकासखण्ड झाबुआ लागत 49.86 लाख एवं तडवी फलिया तलावली विकासखण्ड झाबुआ लागत 49.86 लाख का भूमिपूजन श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक विधानसभा क्षैत्र झाबुआ द्वारा किया गया। कार्य क्रे भूमि पूजन के साथ-साथ आज गा्रम उदय से भारत उदय के सबंध में उपस्थित गा्रमवासियो से चर्चा कर गा्रम उदय से भारत उदय के बारे में बताया गया । साथ ही आज जो नवीन तालाब स्वीकृत हो रहे उससे क्षैत्र के गा्रमीणजनो को रोजगार के साथ साथ सिचाई सुविधा भी उपलब्ध होकर गाॅव में पानी की काफी समस्या होने से एवं मवेशी हेतु पानी उपलब्ध नही रह पाता जिसको देखते हुए विधायक जी के प्रयासो से उक्त तालाबो की स्वीकृति दिलवाई गई जिससे क्षैत्र में 20-20 हेक्टर सिचाई एवं 15000 -15000 मानवदिवस रोजगार मिलेगा । तालाब भूमिपूजन,के अवसर पर श्री सुरेश(भूरू)चैहान गा्रमीण मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुराश्री बहादूर मालीवाड गा्रमीण मण्डल महामंत्री,श्री बहादूर हटिला उपाध्यक्ष मण्डी झाबुआ,श्री रामसिंह भूरिया सरंपच गा्रम पंचायत तलावली श्री वीरसिंह वसुनिया सरपंच गा्रम पंचायत जुलवानिया,श्री केगू निनामा मण्डी सदस्य,श्री रमेश भाई, श्री हेमचन्द भाई एवं गा्रमीणजन उपस्थित थें ।
जेईई मेन्स में जिले के 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण, जिले के प्रयास हुए फलीभूत
झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर के संयुक्त प्रयास से जिले के 37 विद्यार्थी जेईई मेन्स में उत्तीर्ण हुए। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 28 अनुसूचित जाति वर्ग के 6 ओबीसी का 1 एवं सामान्य वर्ग के 2 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कलेक्टर डाॅ.अरूण गुप्ता एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा बच्चों को परीक्षा में सफल होने के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया गया। बच्चों को छात्रावास में पढाई के लिए अच्छा वातावरण दिया गया जिसका यह परिणाम है कि साक्षरता की दृष्टि से पिछडे आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के 37 बच्चों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया।
ये हुए उत्तीर्ण
अ.ज.जा. की कु. प्रिया डामर, कु. अंजली बामनिया, कु. प्रियंका जुकाटिया, श्री गुलाबसिंह दाहमा, श्री कालुसिंग मोहनिया, श्री शैलेष खराडी, श्री संजू खराडी, श्री दिनेश डामोर, श्री दिनेश भुरिया, श्री दिवान कटारा, श्री गौरव डावर, श्री विजु डामोर, श्री सोबन भूरिया, श्री इन्द्र राठोर, श्री सचिन मैडा, श्री रोहन मुनिया, श्री देवेन्द्र ताढ, कु. प्रियका पण्दा, श्री भाविक पचाया, श्री मिथु मालीवाड, श्री विकेश मुणिया, श्री गोविंद वास्केल, कु. अश्विनी देवडा, श्री दिनेश भूरिया, श्री पंकज मचार, कु. संगीता गामड, श्री रोशन रावत, एवं कु. रमली मैडा, अ.जा. वर्ग से कु. संसकृति फुलपगारे, श्री राजेश बामनिया, कु. विरंची सोलंकी, श्री अजय रायपुरिया, श्री जितेन्द्र किरार, श्री निखिल हरवाल, एवं पिछडा वर्ग के श्री आदर्श चैहान, एवं सामान्य वर्ग से श्री कबीरसिंग राठौर तथा श्री जीनल जैन ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
ग्राम संसद में हो रही महिला सशक्तिकरण की बात
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुवाली, हत्यादेली, एवं बडलीपाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मातापाडा, माण्डन, एवं घुघरी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, मानपुर, सेमलपाडा एवं बडीधामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम हात्यादेली, झिरी, दुधी उमरकोट, एवं नवापाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, झायडा, बावडीबडी एवं आमलीफलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालूंजा एवं मातासुला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 30 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी। 27 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम पतरा, डुडका एवं सजेलीनान्यासाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रताम्बा, कसारबर्डी एवं मोर में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमपुरी,रूपगढ, मादल्दा एवं सेमलिया चैनपुरी में, रामा ब्लाक के ग्राम दूधीखेडा, गोपालपुरा, भूतेडी एवं कोकावद में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मानपुरा, मेहन्दीखेडा, कालाखुट एवं फुलधावडी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला एवं टिकडीबोडिया में में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 29 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जायेगी। 26 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम बीसलपुर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम बिहार, चिकलिया, पाडाधामन्जर एवं छोटी धामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, देवली, भूरा डाबरा, एवं कालीदेवी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गुन्दीपाडा, अन्तरवेलिया, भीमफलिया एवं पिपलीपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, एवं पाडलवा में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।
29 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माडली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ,एव गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडियामाण्डली बडी एवं गोला छोटी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में 29 से 01 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 160 लोगो ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे
झाबुआ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले में कुल 160 लोगो ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे। पेटलावद ब्लाक के 10,थांदला के 25, मेघनगर के 25, कल्याणपुरा के 40, रामा के 25 एवं राणापुर ब्लाक के 35 लोगो ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे।
जिन गांवों में ग्राम संसद में उपस्थिति कम रही है वहाॅ पुनः ग्राम संसदे होगी
झाबुआ। मुख्यमंत्री श्री शिविराजसिंह चोैहान ने आज विडियोंकांफ्रेस के माध्यम से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति की समीक्षा की एवं सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि जिन गांवो में ग्राम संसद में उपस्थिति कम रही है वहाॅ पुनः ग्राम संसद आयोजित कर कार्यवाही करे। ग्राम संसद के लिए ग्राम स्तर पर वातावरण का निर्माण करे। ताकि लोग आगे आकर संसद में भाग ले। ग्रामीण स्वयं गांव के विकास के कार्य बताये। जल समस्या के निराकरण के लिए वे जल संरचनाओं का निर्माण करे। बीपीएल सूची में दर्ज अपात्र व्यक्ति सहमति से अपना नाम कटवाने के लिए ग्राम संसद में आवेदन करे। ग्रामीणो को कृषि संसद में आने के लिए प्रेरित करे एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृषि वैज्ञानित किसानो को जानकारी दे। जनप्रतिनिधियों को भी ग्राम संसद में सहभागिता करने के लिए जोडे। इस अभियान के दौरान लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जो भी शासकीय सेवक लापरवाही करे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। प्रत्येक जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौदान अच्छा कार्य करने वाली 3 ग्राम पंचायते, संभाग स्तर पर 3 विकासखण्ड एवं राज्य स्तर पर 3 जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी कलेक्टर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान पूरी कार्ययोजना का ब्रीफ तैयार करके रखे। अभियान के अंतिम दिन विडियोंकांफ्रेस के माध्यम से मै स्वयं जनता से संवाद कर ग्राम में की गई कार्यवाही से जनता को अवगत कराऊगा।
शादी के नाम पर की धोखाधडी
झाबुआ । फरियादिया बापु पिता अमनसिंह मेंडा, निवासी बामन सेमलिया ने बताया कि फरि0 की लडके की शादी में 19.04.2016 को रितीरिवाज के साथ हुई थी। शादी के दुसरे दिन लडकी को लडके वालों के यहाॅ लडकी को छोडने जाना था। लेकिन नहीं गये, आरोपीगणों पारू पिता मंगिया खराडी एवं अन्य 05 निवासीगण चारोलीपाडा ने शादी के नाम पर 1,50,000/-रूपये नगद ढेर सारा सामान भी दिया था। जो हमसे इन लोगों ने धोखा देकर नगदी व सामान एठ लिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 292/16, धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
लडकी बिना बताए घर से चली गई
झाबुआ । फरियादी शंकर पिता मनजी मोरी, निवासी उण्डवा ने बताया कि गुम इंसान धर्मा पति शंकर मोरी, उम्र 21 वर्ष निवासी उण्डावा की घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। जो घर वापस नहीं आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 42/16, का कायम कर विवेचना में लिया गया।
फांसी लगाने से मोत
झाबुआ । फरियादी सुरेश पिता तोलिया, निवासी टिकडी मोती ने बताया कि मृतक तोलिया पिता सकरिया सिंगाड, उम्र 45 वर्ष निवासी टिकडी मोती की फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 25/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें