ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अब हर वर्ष आयोजित होगा
- अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नही, मुख्यमंत्री श्री चैहान ने समीक्षा की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश मंे जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता और सुव्यवस्थित रूप से करें। यह जनता की समस्याओं का समाधान जमीनीस्तर पर करने का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि विदिशा जिले की अब तक 427 ग्राम पंचायतों में तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन किया जा चुका है। ग्रामसभा और ग्राम संसद की कार्यवाही का एवं आवेदनों की समुचित जानकारियां निर्धारित कालम 25 के माध्यम से आॅन लाइन फिडिंग कार्य में विदिशा जिला पांचवे स्थान पर है।
नवाचार
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए जिले में किए गए नवाचार की जानकारी देते कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों में उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए भीम सेना का गठन ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में किया गया है जो इन वर्गो की बस्तियों में पहुंचकर युवाजनों को जानकारियां दे रहे है योजनाओं की जानकारी के उपरांत उनके मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम तीन स्थान हासिल करने वालो को जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कराया जाएगा।
माॅनिटरिंग
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का क्रियान्वयन जिन्हें सौंपा गया है उनके द्वारा पूर्ण ईमानदारी से कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है कि नही। इसके लिए क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा क्रियान्वित की गई है जिसके तहत जोनल अधिकारी, जिलाधिकारी औचक ग्रामों में पहुंचकर ग्रामसभा की कार्यवाहियों की जानकारियां प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्र्रस्तुत कर रहे है।
प्रेक्षकों द्वारा जायजा
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की माॅनिटरिंग के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने भी समय-समय पर औचक भ्रमण कर ग्रामसभाओं की कार्यवाही में शामिल होकर क्रियान्वित बिन्दुओं के साथ-साथ स्थानीय रहवासियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए। आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव, महिला सशक्तिकरण विभाग की आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत के अलावा भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने विदिशा जिले के चिन्हित ग्रामों में पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि भारत रत्न डाॅ भीमराम अम्बेड़कर की जयंती 14 अपै्रल को जिले की सभी 1527 ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन कर ग्राम विकास की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन जारी है अब तक 153 स्वास्थ्य शिविरों में 4312 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है वही गर्भवती माताओं का टीकाकरण कार्य भी किया गया है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित एवं मांग पत्र संबंधी कुल 42 हजार आवेदन ग्राम पंचायतों को प्राप्त हुए है जो स्थानीय ग्राम पंचायतों में संधारित पंजियों में अंकित कर संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए है। इसी प्रकार जिले मेें किसान सभाओं का भी आयोजन सतत किया जा रहा है जिसके तहत किसान भाईयों को कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों की जानकारी, मिट्टी परीक्षण की उपयोगिता, उन्नत खाद, बीज की जानकारी दी जा रही है वही किसानों की समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा मौके पर किया जा रहा है। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, जनपदों के सीईओ तथा विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।
तीन सेवा से पृथक और सरपंच के खिलाफ होगी कार्यवाही
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने शासकीय योजनाओं के जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन नही कराने पर संविदा पर नियुक्त तीन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खेरूआ (हरीपुर) मंे मनरेगा योजना अंतर्गत नियत दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्माण कार्य मजदूरों से ना कराकर मशीनों से कराने की गंभीर अनियमितताएं संबंधी शिकायतें प्राप्त होेने पर जिला स्तरीय जांच दल से जांच कराई गई है। उनके पालन प्रतिवेदन पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दस्तावेंज कलेक्टर श्री एमबी ओझा को प्रेषित किए गए थे। जिनके द्वारा आज कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जारी कार्यवाही आदेश में उल्लेख है कि ग्राम पंचायत खेरूआ (हरीपुर) में मनरेगा के कार्यो का सत्यापन करने वाले उपयंत्री बृजगोपाल अहिरवार, ग्राम रोजगार सहायक लाखन सिंह ठाकुर और ग्राम के सचिव आत्माराम कुशवाह की गंभीर अनियमितताएं पाएं जाने पर इन तीनों को तत्काल सेवा से पृथक करने के तथा ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज पंथी के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को प्रकरण प्रेषित किया गया है।
एसडीएम होंगे नोड्ल अधिकारी, आधार कार्ड पंजीयन हेतु अनुविभाग स्तरों पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीयन हेतु आमजनों की सुविधा के लिए जिले के समस्त विकासखण्ड, तहसील में स्थायी रूप से आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थानीय एसडीएम इसके लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है सभी विकासखण्ड, तहसीलों में 29 अप्रैल से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। आधार किट, टेबलेट संचालन के लिए आधार पंजीयन दल गठित किए गए है। वही बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया गया है कि वे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क आधार पंजीयन के लिए समीप के अनुविभागीय कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से सायं पांच बजे तक आधार पंजीयन का कार्य करा सकते है। उक्त कार्य के लिए गठित विशेष दल जो आधार पंजीयन स्थल अनुविभागीय कार्यालय क्रमशः विदिशा, बासौदा, नटेरन, ग्यारसपुर, लटेरी, सिरोंज के अलावा नगरपालिका कुरवाई और तहसील कार्यालय त्योंदा में मौजूद रहकर आधार पंजीयन के कार्यो का सम्पादन करेंगे।
अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्यारसपुर की आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त पदो की पूर्ति की कार्यवाही खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा की गई है और अनंतिम चयन सूची जारी की जा चुकी है। सूची के संबंध में दावे आपत्तियां छह मई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्यारसपुर कार्यालय में कार्यालयीन दिवस अवधि में जमा की जा सकती है। खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा जारी अनंतिम चयन सूची की जानकारी देते हुए क्षेत्र के परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम खिरिया जागीर की आंगनबाडी केन्द्र के लिए पूजा चिढ़ार, दासीपुर के लिए रिंकी रघुवंशी, लोहर्रा में हरीबाई तथा हाटखेडा में प्रीति सेन, गौरिया में विनीता, पथरई में पूजा अहिरवार, गुन्नौठा में श्यामबाई मांझी का नाम अनंतिम चयन सूची में शामिल है। सागौनी का प्रकरण अपर आयुक्त भोपाल के न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वहां की चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
वैज्ञानिक पद्वति से कृषि कार्य रहे कृषकों से खण्ड एवं जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। आत्मा परियोजना के संचालक ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड में पांच सेक्टर क्रमशः कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दस हजार रूपए का तथा जिला स्तर पर उक्त पुरस्कार के तहत बीस हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे। अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र के लिए खण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें