झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल)

जिले का माल मेघनगर में खाली करने पहुंचे ट्रक पहंुचे थाने, पूछताछ के बाद छूंटे

jhabua news
मेघनगर। (रहीम षैरानी )एक ओर जहंा शासन नित नई योजनायंे बनाकर आमजन को उसका लाभ मिल सके इस हेतू व्यवस्थायंे सुनिश्चित कर रहा है, तों वही शासन कें ही कुछ विभागो द्वारा उनका क्रियान्वयन नही करके उन पर पलिता लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को नगर मंें देखने को मिला। सुबह के 11 बजे स्थानीय सांई चैराहे के समीप स्थित वेयर हाउस में एकाएक 4 गाडियों से गोडाउन में सामान खाली होने लगा। इसी दौरान कुछ मिडियाकर्मियो ने उक्त सामान की जानकारी वहां उपस्थित कर्मचाहिरयो से प्राप्त करना चाही मगर मिडियाकर्मियो के सवाल पूछते ही वहां सामान खाली करवा रहे महिला एवं बाल विकास झाबुआ में कार्यरत लेखापाल भाग खडे हुये तो वही मेघनगर महिला एवं बाल विकास में कार्यरत बाबू ने माल का संबंधित विभाग का होना बताया जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विकासखण्ड अधिकारी श्रीमती वर्षा चैहान से दूरभाष पर चर्चा करने पर उन्होने बताया कि उन्हे उनके विभाग के किसी प्रकार के माल के वेयर हाउस में खाली होने की सूचना नही है, तब मिडियाकर्मियो ने पूरे मामले को गोलमाल होता देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शेष बची 3 गाडियां एमपी 09 जीएफ 4252, जीजे 16 के झेड 0187 व एमपी 09 सीए 6347 को थाने ले जाया गया।

झाबुआ के नाम से निकला था माल
थाने में गहन पूछताछ करने पर माल लेकर आये श्रीकृष्ण ट्रांसपोर्ट इन्दौर के प्रतिनिधि ने बताया कि माल से संबंधित समस्त दस्तावेज उनके पास है, वह माल इन्दौर से बुक होकर झाबुआ के लिये आया था एवं महिला व बाल विकास के जिला अधिकारी रणजीतसिंह जमरा के कहने से मेघनगर लाया गया, लेकिन इस संबंध में जब प्रतिनिधि से पूछा गया कि क्या इस माल को मेघनगर लाने हेतू कोई लिखित आदेश है, तो वह जवाब नही दे पाया।

अधिकारी पहुंचे थाने
मामले को बढता देख विभाग के मेघनगर एवं झाबुआ के प्रभारी आनन-फानन में मेघनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर माल व उसके मेघनगर उतरने के संबंध में सफाई भी पेश की। मेघनगर पहुंचे अधिकारी जमरा ने बताया कि विभाग का झाबुआ में कोई गोडाउन नही है, जिसके कारण विभाग के मेघनगर स्थित गोडाउन में माल खाली करवाने हेतू भेजा गया था। उक्त माल आगामी 15 दिनों में जिले के राणापुर, झाबुआ, पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो में वितरित किया जाना है।

भाडे को लेकर दिया गोलमाल जवाब
मेघनगर पहुंचे जिला अधिकारी जमरा से जब उक्त माल के झाबुआ से मेघनगर भेजे जाने व मेघनगर से आगामी 15 दिनो में जिले के विविध आंगनवाडी कंेन्द्रो में वितरित होने वाले इस माल के भाडे के संबंध में पूछा गया तो श्री जमरा ने कहा कि उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा ही उक्त सेवा मुहैया करवायी जा रही है। जबकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि ने इससे स्पष्ट रूप से इंकार किया।

कोई जानकारी नही
जब अधिकारी श्री जमरा से पूछा गया कि उक्त गोडाउन में बडी संख्या में कुछ सामग्री गत वर्ष की भरी पडी है, तो श्रीमान्जी ने पहले तो चैंकते हुये ऐसा होने से साफ इंकार कर दिया लेकिन जब वहां की तस्वीरे श्रीमान्जी को दिखवाई तो वे कहते है, उन्हे इसके संबंध में कोई जानकारी में नही है, जबकि उक्त गोडाउन श्रीमान्जी की ही जिम्मेदारी में आता है।

राकेश सोनी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । थांदला विधायक कलसिंह भाभर द्वारा नगर परिषद् थांदला के लिए राकेश सोनी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप काटारा, जिला मंत्री गणराज आचार्य , मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर , मंडल अध्यक्ष बन्टी डामोर ,  विश्वास सोनी, महेश नागर , अशोक अरोरा , हेमंत शर्मा , दयाल भाबर ,  महामंत्री रादू डामोर , लक्ष्मण डामोर ,  भगवान पाटीदार , राजू धानक , विष्णु सोनी , संजू भाभर , राजू गरवाल , मुकेश पांचाल एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल थांदला के कार्यकर्ताओ ने राकेश सोनी को बधाईया दी है । विधायक कलसिंह भाबर के अनुसार श्री सोनी को नगरपरिषद थांदला में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर नगर विकास की दिशा में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा तथा विधायक प्रतिनिधि के रूप  में वे सतत अपनी सेवायें देगें । 

जनपद की बैठक में हुई चर्चा

मेघनगर । जनपद पंचायत मेघनगर की सामान्य सभा की बैंठक का आयोजन  श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाबर, की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष नटवरसिंह हाडा की उपस्थिति में कियागया। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण पेयजल समस्या के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियो द्वारा अवगत करवाया गया। बैठक मे ंपी.एच.ई. विभाग के अधिकारी श्री गर्ग कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यात्रिकी विभाग द्वारा पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण किए जाने के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया। इस अवसर पर अन्य विभागो ंकेे उपस्थित अधिकारीयों द्वारा विभागीय गतिविधियों/योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी दी गई।

जे ईईई में छात्रो का चयन 

मेघनगर। जे ईईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में नगर एवं क्षैत्र के छात्रो के चयन से उनके परिजनो, मित्रा और विद्यालयीन परिवार में हर्ष व्याप्त है। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र आदर्श पिता नरेन्द्र चैहान ने 80 अंक, संजू पिता प्रकाश खराडी ने 67 अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया है तो वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल के छात्र इन्द्र राठौर ने 57 अंक अर्जित कर अपना स्थान बनाया। इनके चयन पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीएन शर्मा, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एसएस पालावत ने छात्रो के चयन से प्रसन्न होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ग्राम संसद में जल संरक्षण के प्रस्ताव हुए पारित

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माण्डली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ,एव गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडिया, माण्डली बडी एवं गोला छोटी  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 01 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 28 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुवाली, हत्यादेली, एवं बडलीपाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मातापाडा, माण्डन, एवं घुघरी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, मानपुर, सेमलपाडा एवं बडीधामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम हात्यादेली, झिरी, दुधी उमरकोट, एवं नवापाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, झायडा, बावडीबडी एवं आमलीफलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालूंजा एवं मातासुला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 29 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जायेगी।   27 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम पतरा, डुडका एवं सजेलीनान्यासाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रताम्बा, कसारबर्डी एवं मोर में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमपुरी, रूपगढ, मादल्दा एवं सेमलिया चैनपुरी में, रामा ब्लाक के ग्राम दूधीखेडा, गोपालपुरा, भूतेडी एवं कोकावद में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मानपुरा, मेहन्दीखेडा, कालाखुट एवं फुलधावडी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला एवं टिकडीबोडिया में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

30 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना, में 30 से 02 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 

गांव की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करे-कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूण गुप्ता ने आज सजेली तेजाभीमजी साथ, सजेली नानीया साथ एवं माण्डली में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित ग्राम संसद एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविरों में गाॅव की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हो जाये यह सुनिश्चित करे एवं निःसंतान महिलाओं को सूची बद्ध कर शासन के निर्देशानुसार रोशनी कलनिक के लिए रिफर करे। अन्य बीमारी से पीडित महिलाओं का भी उपचार करवाये। सजेली तेजा भीमजी साथ की विधवाओ के नाम बीपीएल सूची में जोडकर पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सब इंजीनियर द्वारा ग्राम माण्डली सजेली तेजा भीमजी साथ की वाटर बाडीज का सर्वे नहीं करने तथा स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। गांव में पेयजल के लिए नरसिंहपुरा में टंकी रखवाने के लिए ई.ई. पीएचई ने गांव में टंकी आज ही उपलब्ध करवाई सजेली नानीया साथ में भी सब इंजी भूरिया को जल संरचनाओं के जीर्णाद्वार कार्य की तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सभी ग्रामीणो को रोजगार गारंटी योजना में रोजगार देने के निर्देश सचिव को दिये। ग्राम सजेली नान्यासाथ के ग्रामीणो ने गाॅव में विद्युत पोल नहीं लगने की बात कही। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने विद्युत पोल लगवाने के लिए विद्युत मण्डल के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्रामीणो ने गाॅव में पेयजल की समस्या की समस्या बताई। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने हेण्डपम्पो में मोटर डलवाने के निर्देश सचिवों को दिये।

मिट्टी परीक्षण जरूर करवाये
ग्राम संसद में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने कहां कि सभी ग्रामीण जन अपने खेत, की मिट्टी का परीक्षण करवाये। स्वाइल हेल्थ कार्ड बनवाये और खेती को वैज्ञानिक तकनीकों से करे, ताकि आप खेती से दो गुना लाभ कमा पाये।

माण्डली में छात्रावास बनाने का प्रस्ताव पारित 
ग्राम संसद माण्डली में ग्रामीणो ने फूड पर्ची नहीं मिलने की बात कहीं एवं सामाग्री भी कम मिलने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी को आज शाम को पूरा राशन बंटवाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। नहीं बंटने की स्थिति में सेल्समेन के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दूसरे गांव से गांव में पढने आने वाली बालिकाओं को रहने के लिए छात्रावास बनवाने का प्रस्ताव भी संसद में पारित किया गया। सभी हेण्डपम्पों में 14 वे वित्त आयोग की राशि से हेण्डपम्पो में सिंगल फेज मोटर लगवाने के निर्देश दिये।

सभी बच्चो को शाला में दर्ज कराये
कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आज अपने मेघनगर ब्लाक के भ्रमण के दौरान कम्यूनिटी हांल मेघनगर में आयोजित स्कूल चलो अभियान के प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुवे कहां कि अपने क्षैत्र का हर बच्चा स्कूल जायें इसके लिये पढाई नहीं करने वाले बच्चो को एवं बीच में पढाई छोडने वाले बच्चो को प्रेरित कर शाला में दर्ज करवाये।

सहायक वार्डन निर्मला चैहान की संविदा समाप्त

झाबुआ । श्रीमति निर्मला चैहान सहायक वार्डन कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बेडावा के लगातार अपने कत्र्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी है।

ईईपीएचई को नोटिस जारी

झाबुआ । ग्राम खवासा विकासखण्ड थांदला में जन भागीदारी योजना अन्तर्गत निर्माण कराई गई नल-जल योजना में ग्रामीण जनों ने शिकायत कि है कि गांव में पाइप लाइन डाल दी गई है किन्तु आज दिनांक तक पानी सप्लाई नहीं किया गया है एवं पानी के लिये जो स्त्रोत था वह भी सुख गया है इस प्रकार की कार्य योजना बनाये जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ईईपीएचई को नोटिस जारी कर आज ही समक्ष में उत्तर प्रस्तुत करने के लिये आदेशित किया है।

ग्राम वन में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में होगी मेगा ग्राम संसद

झाबुआ । जिले के राणापुर ब्लाक के वन, भूतखेडी, पुवाला और भोडली चार ग्राम पंचायतों को मिलाकर ग्राम वन में मेगा ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। मेगा ग्राम संसद में जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य सहभागिता करेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य आज 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राणापुर ब्लाक के ग्राम वन में ग्राम संसद में सहभागिता करेगे। उसके बाद अलीराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

जहरीली दवाई पीने से मोत
        
झाबुआ--- फरियादी हकरिया पिता दितीया डामोर, उम्र 50 वर्ष पदस्थ सीएच झाबुआ ने बताया कि मानसिंह पिता विजीया 65 साल नि0 हत्यादेली को जहरीजी दवाई पीने से ईलाज हेतु सीएच झाबुआ लाया गया था ईलाच दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला पर मर्ग क्र0 28/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  
खेत के सेडे की घास काटने की बात को लेकर मारपीट
      
झाबुआ--- फरियादिया मानसिंह पिता जीतू मईडा, उम्र 30 वर्ष निवासी माण्डन ने बताया की आरोपी कालू पिता मईडा निवासी माण्डन अन्य-01 ने फरि0 के साथ खेत के सेडे पर से घास काटने की बात को लेकर मारपीट की थी अदमचेंक क्र 45/16 की एक्सरें रिपोर्ट आने पर कायमी की गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 149/16, धारा 323,325,504,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन प्रकरण कायम
     
झाबुआ ।  थाना मेघनगर की पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश पिता हूरचंद डामोर, निवासी सुरजी मोगजी सात के अवैध कब्जे से 25 क्वार्टर प्लेन दुबारा शराब कीमती 1,000/- रू0, एवं आरोपी खुमान पिता हुरसिंह डामोर नि0 मोरडुंगरा के अवैध कब्जे से 22 क्वार्टर प्लेन दुबारा शराब कीमती 770/- रू0, थाना कालीदेवी की पुलिस टीम ने आरोपिया मन्सुरर पिता तमना वसुनिया, निवासी पिपलदेहला के अवैध कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन दुबारा शराब कीमती 800/- रूपये जप्त कर आरोपियों को गिर0 किया गया। इन प्रकरणों में थाना मेघनगर, कालीदेवी में धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: