काहिरा 27 अप्रैल, मिस्र में करीब 100 पत्रकारों ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसि के खिलाफ हुए प्रदर्शन की रिपोर्टिंग कर रहे सहयोगियों की गिरफ्तारी के खिलाफ राजधानी काहिरा में विरोध प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्रकारों के संगठन के मुख्यालय के सामने करीब 100 रिपोर्टर जमा हुए। संगठन के प्रमुख येहिया कलाश ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कई मान्य पत्रकारों को सोमवार को भवन में आने से रोक दिया था। उन्होंने कहा, “इस तरह की घटना कई सालों से नहीं हुई थी।” उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने सोमवार को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन की रिपोर्टिंग कर रहे कम से कम 33 पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया था। राष्ट्रपति सिसि को लाल सागर स्थित तिरान एवं सनाफिर द्वीपों को सऊदी अरब को सौंपे जाने के कारण भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार, 27 अप्रैल 2016
सहयोगियों की गिरफ्तारी के खिलाफ मिस्र में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें