नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने आज पूरे देश के लिए व्यापक जल संसाधन प्रबंधन रणनीति की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि देश में सूखे की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक योजना तैयार करने की तत्काल आवश्यकता है।
राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) के सलाहकार बोर्ड की यहां अायोजित दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुये सुश्री भारती ने कहा कि इस योजना की रूपरेखा राज्य सरकारों से सलाह मश्विरा तथा जनता की भागीदारी के बाद ही पूरी की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की सफलता के लिये जनता की भागीदारी बेहद आवश्यक है।
इस मौके पर मंत्री ने राष्ट्रीय जल मिशन का एक वेब पोर्टल भी लांच किया। जल संसाधन राज्य मंत्री सांवर लाल जाट ने कहा कि किसानों को सिंचाई प्रयोजन के लिए भू-जल के अत्यधिक उपयोग के विकल्प के बारे में बताया जा सकता था। उन्होंनेे भी एनडब्ल्यूएम का लोगो लांच किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें