- पटना, दिनांक 23.04.2016, जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष 1 मई को पटना में, आगमन की तैयारियों को लेकर कई कमिटियाँ बनी, जनषक्ति प्रेस में रिलीज होगा पोस्ट
पटना:- जवाहर लाल नेहरू वि॰वि॰ छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 1 मई को पटना आऐंगे। पटना में वह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में छात्र-नौजवानों की सभा को संबोधित करेंगे। कन्हैया जेल से लौटने केे बाद अपने गृह राज्य बिहार में पहली बार किसी कार्यक्रम में षिरकत करेंगे।
कन्हैया के कार्यक्रम का नाम ‘‘आजादी’’ तय किया गया है। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम का आयोजन आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध एवं आॅल इण्डिया यूथ फेडरेशन ;।प्ल्थ्द्ध ने संयुक्त तौर पर किया है। इसको लेकर शहर में दीवाल लेखन, पोस्टरिंग एवं प्रचार-प्रसार जोर-षोर स ेचल रही है। राज्य में शैक्षणिक संस्थानों छात्रावासों व लाॅजों में छात्रों के बीच व्यापक स्तर पर पर्चा बांटते हुए उनको आमंत्रित किया जाएगा। इसको लेकर कई दौर की बैठके हो चुकी है। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं अन्य छात्र नेताओं को फंसाने की साजिष को बेनकाब किया जा चुका है। इसको लेकर मिले व्यापक जनसमर्थन के बाद कन्हैया कुमार पहली बार बिहार आ रहे हैं। 1 मई के कार्यक्रम का पोस्टर जनषक्ति प्रेस में 12 बजे दिन में कल (रविवार) दिनांक 24.04.2016 को जारी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें