विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

अध्यापन के क्षेत्र में कोई कमी होने दी जाएगी-नपा अध्यक्ष श्री टण्डन
  • प्रतियोगी युवाओं को लगातार 12 घंटे तक  प्रशिक्षित किया अनिल उपाध्याय ने

vidisha news
विदिषा, दिनांक 23 अपै्रल 2016, विदिशा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियां को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्धेश्य से प्रारंभ की गई नई रोशनी एक पहल में हर रोज विषय विशेषज्ञ विद्ववानजनों के द्वारा युवाजनों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। शनिवार को एसएटीआई के श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में भोपाल के श्री अनिल उपाध्याय लगातार 12 घंटे तक युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने के उपायों, अध्यापन के गुण तथा मध्यप्रदेश का भूगोल और भारत के संविधान को संक्षिप्त रूप में कैसे जान सकते है से अवगत कराया। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और नई रोशनी एक पहल के अध्यापकगणों द्वारा श्री अनिल उपाध्याय का स्वागत फूल मालाओं से किया वही मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे युवाजनों ने तालियां बजाकर उनका अभिनन्दन किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा प्राचीनकाल से ही हर क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करता रहा है। उन्होंने कहा कि आईएएस, आईपीएस प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के अधिक से अधिक युवाजनों का चयन हो इस ओर विशेष पहल कर जिले के शिक्षित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की तमन्ना आज पूरी हुई है। श्री टण्डन ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी जिनकी उन्हें आवश्यकता है। उन्होंने अपने उद्धेश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी विभागों में जिले के युवाजन उच्च पदो पर आसीन हो। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा नई रोशनी एक पहल को प्रारंभ करना अनुकरणीय कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नियमित पढे़ इसके लिए पृथक से कोई समय का इंतजार ना करें। विदिशा जिला ज्ञान, राजनीति, शिक्षा और सामाजिक सरोकार से भरा पड़ा है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे युवाओं से कहा कि वे उत्साह को परिणाम में बदलें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ किया गया काम कभी असफलता की ओर नही ले जाता है। उन्होंने जीवन में सदैव बडा लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने युवाओं को दिशा देने के कारगर पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में छह सौ से अधिक युवाजन प्रशिक्षित हो रहे है।

ग्रामों का आज आबकारी आयुक्त और भोपाल संभागायुक्त भ्रमण करेंगे

विदिशा जिले में क्रियान्वित ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की क्रास मानिटरिंग के लिए शासन द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक एवं आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव तथा भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह रविवार 24 अपै्रल की प्रातः जिले के ग्रामों का भ्रमण कर जायजा लेंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी आयुक्त और भोपाल संभागायुक्त संयुक्त रूप से त्योंदा उदयपुर होते हुए प्रातः 10 बजे ग्राम भाटनी पहुंचेगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे झिरीपुर और दोपहर दो बजे बडवाई में आयोजित ग्राम संसद के कार्यक्रमों का जायजा लेंगे।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक से

विदिशा जिले में भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षणों का आयोजन एक मई से किया गया है जो मई मासांत तक चलेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा आज विधायक श्री कल्याण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयों के युवाजनों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है शिविर में शामिल होने वाले खिलाडि़यों के लिए खेल सामग्री, कोच तथा जन सहयोग से खिलाडि़यों को स्वल्पाहार एवं अन्य सामग्री देने के अलावा मेडीकल व्यवस्था, प्रशिक्षकों के मानदेय और अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस दौरान बतलाया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एक मई की सायं पांच बजे खेल स्टेडियम विदिशा में किया जाएगा। वही शिविर समापन के पूर्व प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाडि़यों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर क्रमशः व्हालीबाल, बास्केटवाल, ताईक्वांडो, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो और एथेलेटिक्स शामिल किए गए है। जिला खेल अधिकारी के कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में श्री संदीप सिंह डोंगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, विभिन्न खेलों के कोच, गणमान्य नागरिक और खेल अधिकारी श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव उपस्थित थी। 

इनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना शमशाबाद में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 137/16 का फरार आरोपी की सूचना देने वालो को पांच हजार रूपए नगद राशि देने की घोषणा की है। शमशाबाद थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 137/16 का फरार आरोपी अंकित रघुवंशी पुत्र शिवजी रघुवंशी निवासी सतपाडाहाट थाना शमशाबाद की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पूर्व उल्लेखित राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। सूचना देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर कैरियर मार्गदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता 

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्यारसपुर विकासखण्ड में अभिनव पहल की शुरूआत हो रही है। स्थानीय एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं से इन वर्गो के हितग्राही भलीभांति अवगत हो सकें इसके लिए एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है वही इन वर्गो के युवक एवं युवतियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कैरियर मार्गदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में 24 अपै्रल को आहूत की गई है। कैरियर मार्गदर्शन दोपहर एक बजे से और क्विज प्रतियोगिता दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: