पटना 23 अप्रैल (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज फिर से सिद्धांतविहीन एवं अवसरवादी करार देते हुए कहा कि 17 वर्षों तक पार्टी के साथ रहे लेकिन उस समय उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) में साम्प्रदायिक्ता कभी नजर नहीं आयी । भाजपा विधानमंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी की ओर से आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बिहार से ही हर बड़े आंदोलन की नींव कहीं न कहीं पड़ी है । देश में कांग्रेस को 55 वर्षों तक शासन करने का मौका मिला और जब कांग्रेस काम नहीं कर रही थी तब डा. राम मनोहर लोहिया ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था । श्री मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि बिहार के कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने में लगे है । कांग्रेस से दो वर्ष पहले ही देश मुक्त हुआ है लेकिन बिहार के नेता देश को बर्बादी के कगार पर लाने वाली कांग्रेस को फिर से सत्ता में बैठाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का सपना पूरा होने वाला नहीं है ।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार कभी भाजपा तो कभी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर सत्ता का सुख लेने में लगे हैं । श्री कुमार सत्ता सुख के लिए किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास न कोई नीति और न सिद्धांत, वह सिर्फ किसी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं । श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार 17 वर्षों तक भाजपा के साथ रहे और उस समय संघ कभी भी उन्हें साम्प्रदायिक नहीं लगा । भारत माता की जय बोलने के लिए कभी भी उन्हें बाध्य नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ गोलबंदी का प्रयास किया जा रहा जो कभी पूरा नहीं होने वाला है ।पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार पहले उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को एक साथ करें । इसी तरह पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी दलों के बीच एकता का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रयोग उन्हें ओड़िसा और असम में भी करना चाहिए । श्री कुमार की पार्टी पश्चिम बंगाल में मात्र दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें से भी एक उम्मीदवार कांग्रेस का बागी है ।
केन्द्रीय कृषि मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने समाज के सभी वर्गो को लेकर साथ चलने की बात की थी और सिर्फ आजादी के लिए नहीं लड़े । उनका सपना था कि अपना राज होगा तो देश मजबूत होगा । उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है और कुछ नेता इसका समर्थन कर रहे हैं । ऐसे नेताओं को बताना चाहिए कि वे देश को कहां ले जाने का प्रयास कर रहे हैं । श्री सिंह ने कहा कि बिहार के लोग किसी भ्रम में आने वाले नहीं है । वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना बनायी गयी है जिसमें 89 परियोजनाओं को पूरा करना है । इस वर्ष 13 परियोजना को पूरा किया जायेगा । इसी तरह किसानों और कृषि के विकास के लिए कई योजनाऐं शुरू की गयी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संघ मुक्त भारत का सपना देखने वाले कई नेता आये और चले गये । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार के सलाहकार प्रशांत किशोर पर चुटकी लेते हुए कहा कि कल तक कंपनी चलाने वाले आज सिद्धांत दे रहे है और राज्य सरकार उस पर अमल कर रही है । बिहार में पूर्ण शराबबंदी की उन्होंने प्रसंशा की और कहा कि यह व्यवस्था से चलती है न कि नारों से । सिर्फ नारा देने से काम चलने वाला नहीं है ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पांडेय ने कहा कि कुछ नेता भगवा मुक्त की बात कर रहे हैं लेकिन वीर कुंवर सिंह ने 1857 की लड़ाई में जीत दर्ज करने के बाद बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में विजयी भगवाध्वज फहराया था । उन्होंने कहा कि देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाली शक्तियों को कांग्रेस, राजद और जदयू के नेता उनका समर्थन करते हैं । प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार, राजद अध्यक्ष श्री यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी वोट के लिए देश को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन कर रहे हैं । ..वोट के लिए यह सिर्फ चोट.. किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर ढंग से ..ग्राम उदय से भारत उदय.. का कार्यक्रम चल रहा है लेकिन बिहार सरकार राज्य में पंचायत चुनाव का बहाना बनाकर प्रदेश में इसे चलने नहीं दे रही है । श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा न हो इसी के लिए श्री कुमार के इशारे पर राज्य चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी । पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा कि अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के पंचायत केन्द्र पर कल शाम को उपस्थित रहेंगे जिसमें प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से देखा जा सकेगा । यदि सरकार की ओर से इसे रोकने का प्रयास किया जाता है तो इसका जमकर विरोध होगा । समारोह को पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव , सांसद आर.के.सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सुशील सिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें