नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने आईपीएल के मैचों को सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। एमसीए की तरफ से इस मामले की पैरवी कर रहे उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा “हम महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ नहीं हैं और हमारी उनसे पूरी सहानुभूति है।” उच्चतम न्यायालय ने अपील की सुनवाई सोमवार को करने का निर्णय लिया है। बांबे उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने अहम फैसले में कहा था कि सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक ही आईपीएल मैच कराये जा सकेंगे और इसके बाद के मैचों को राज्य से बाहर कराना होगा। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर होंगे जिनमें दो प्लेआफ और 29 मई को मुंबई में होने वाला फाइनल भी शामिल है। महाराष्ट्र में मुंबई के अलावा पुणे और नागपुर में भी आईपीएल मैच हो रहे हैं।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016
आईपीएल मैचों के स्थानांतरण को लेकर उच्चतम न्यायालय पहुंचा एमसीए
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें