महावीर मंदिर,पटना द्वारा स्थापित महावीर हृदय अस्पताल का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

महावीर मंदिर,पटना द्वारा स्थापित महावीर हृदय अस्पताल का उद्घाटन

mahavir-heart-hospital-patna
पटना। महावीर मंदिर,पटना द्वारा स्थापित महावीर हृदय अस्पताल का उद्घाटन महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना केप्रांगण में प्रो0 (डॉ0) वी0के0बहल, हृदय रोगविभागाध्यक्ष, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के कर कमलों सेरविवार को विधिवत संपन्न हुआ। डाक्टर वी0के0बहल ने अपने उद्घाटनसंबोधन में कहा कि महावीर हृदय अस्पताल के कैथलैब में फिलिप्स के सबसेअत्धायुनिक Allura Clarity FD10C कैथलैब मषीन स्थापित की गयी है जोIVUS/FFRसे सुसज्जित है। डाक्टर बहलने कहा कि श्री महावीर मंदिर द्वारा स्थापित अस्पताले चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है और इसमें किसीव्यक्ति विषेष का कोई वाणिज्यिक हित नहीं है इस लिए महावीर हृदय अस्पताल के उद्घाटन हेतु मैं आने कोउत्प्रेरित हुआ

महावीर हृदय अस्पताल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इस हृदय अस्पताल में बिहार का पहला अत्याधुनिक 4 डी ईको मशीन स्थापित किया गया है। डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के कैथलैब में स्थापित मशीने संभवतः पटना सहित पूरे बिहार एवं झारखंड में अपने तरह का अकेला है। इस मशीन से ब्रेन में भी पक्षापात एवं अन्य के रोगियों का इलाज किया जा सकता है। साथ ही पैर धमनियों में जम गये रक्त को पुनः संचारित किया जा सकता है। महावीर हृदय अस्पताल में इनवेसिव (स्टंेटिंग सहित अन्य सुविधाएं),नन -इनवेसिव (ईसीजी,टीएमटी,हॉल्टर और पीएफटी) सहित सारी सुविधाएं रियायत दर पर उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने सूचित किया कि अस्पताल में आज ही एंजियोग्राफी किया गया एवं कल स्टेंटिंग के लिए निर्धारित है।

mahavir-heart-hospital-patna
इस अवसर पर श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि इस न्यास समिति ने महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना 30 अप्रैल 2006 को किया गया। बच्चों की बीमारी क ेउपचार हेतु महावीर वात्सल्य अस्पताल को सुपरस्पेशल्टी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इस अस्पताल में हजारों बच्चों की जाने बचायी गयी है। बिहार में एक छत के नीचे इतनी सुविधा कहीं नहीं है और हमारे यहां सभी डाक्टर बहुत योग्य और निष्ठावान है। श्री कुणाल ने बताया कि हृदय संबंधी विकारों से पीड़ित व्यक्तियों को न्यूनतम दर पर सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करने हेतु महावीर हृदय अस्पताल की स्थापना की गयी है।

महावीर हृदय अस्पताल के निदेशक डाक्टर एस0एस0झा ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए बिहार राज्य के सबसे उत्कृष्ठ केन्द्र के रूप में ख्याति प्राप्त अस्पताल होने के लिए शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों को बधाई दिया। नवजात शिशुओं की देखभाल के साथ High risk pregnancy cases की संख्या में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। हड्डी रो विभाग में किये जा रहे वात रोग (Osteoathritis ) एवं गठिया रोग (Rhenmatoid Arthritis) के घुटनों एवं कुल्हों के जोड़ का अत्याधुनिक प्रत्यारोपण केन्द्र जहां कम्प्यूटर की मदद से इसके सर्जरी की सुविधा इस अस्पताल में उपलब्धता के बारे में सूचित किया। पैथोलॉजी विभाग में उत्कृष्ठतम मशीनों द्वारा अत्याधुनिक तरीकों से की जा रही जांच पर विभाग के निष्ठावान कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्ष के सतत प्रयास की सराहना की।

महावीर वात्सल्य अस्पताल के अपर निदेशक एम0 डब्ल्यू0ए0अंजुम ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति उदय सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव वी0एस0दुबे,महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नई दिल्ली के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो0 डाक्टर वी0के0बहल, प्रो0 डाक्टर एस0पी0श्रीवास्तव,निदेशक महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट,पटना चिकित्सा महाविघालय के पूर्व औषधि विभागाध्यक्ष प्रो डाक्टर महेन्द्र कुमार, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाक्टर एस0एस0 झा, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डाक्टर राकेश सिंह सहित समारोह में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: