नयी दिल्ली 22 अप्रैल, विदेश मंत्रालय ने बैंकों के अरबों रूपये के देनदार विजय माल्या को स्वदेश लाने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने की सूचना देते हुए मंत्रालय से उन्हें स्वदेश लाने का अनुरोध किया है। इस पर मंत्रालय कानूनी सलाह ले रहा है और इसके बाद संबंधित देश से उन्हें भारत भेजने का अनुरोध किया जायेगा। प्रवक्ता ने एक सवाल पर कहा कि श्री माल्या को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि की जरूरत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या पर देश के कई बैंकों का 9 हजार करोड रूपये से ज्यादा बकाया है । इस देनदारी से बचने के लिए वह पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन में रह रहे हैं।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016
माल्या को स्वदेश लाने के लिये कानूनी प्रक्रिया शुरू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें