माल्या को स्वदेश लाने के लिये कानूनी प्रक्रिया शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

माल्या को स्वदेश लाने के लिये कानूनी प्रक्रिया शुरू

mallya-bring-back-started-legal-process
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, विदेश मंत्रालय ने बैंकों के अरबों रूपये के देनदार विजय माल्या को स्वदेश लाने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने की सूचना देते हुए मंत्रालय से उन्हें स्वदेश लाने का अनुरोध किया है। इस पर मंत्रालय कानूनी सलाह ले रहा है और इसके बाद संबंधित देश से उन्हें भारत भेजने का अनुरोध किया जायेगा। प्रवक्ता ने एक सवाल पर कहा कि श्री माल्या को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि की जरूरत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या पर देश के कई बैंकों का 9 हजार करोड रूपये से ज्यादा बकाया है । इस देनदारी से बचने के लिए वह पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन में रह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: