पुणे 20 अप्रैल, रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था की अच्छी विकास दर पर अति उत्साहित होने की बजाय हमें कम से कम 20 साल तक तेजी से बढ़ना होगा तब कहीं जाकर आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा। श्री राजन ने यहाँ राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान (एनआईबीएम) के दीक्षांत समारोह में कहा कि वर्तमान में भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है, बावजूद इसके कि विनिर्माण क्षमता से महज 70 प्रतिशत ही उत्पादन हो रहा है तथा खराब मानसूनों के कारण कृषि की विकास दर धीमी बनी हुई है। हमारे विकास की संभावना निस्संदेह कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, “विकास प्रदर्शन को मापने का सिर्फ एक पैमाना है। प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भी महत्वपूर्ण है। प्रति व्यक्ति (जीडीपी) के आधार पर हम अभी भी दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक हैं। देश के हर नागरिक की चिंताओं का समाधान करने के लिए हमें अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है।” उन्होंने कहा कि अक्सर हमारी तुलना चीन से की जाती है। चीन की अर्थव्यवस्था का आकार 1960 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था से कम था। लेकिन, आज वह हमारे मुकाबले पाँच गुणा बड़ी अर्थव्यवस्था है। औसत चीनी व्यक्ति औसत भारतीय से चार गुणा धनवान है।
बुधवार, 20 अप्रैल 2016
अच्छी विकास दर से अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं : राजन
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें