नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में स्थिति अब सामान्य हो गयी है और जिन छात्रों ने पिछले दिनों संस्थान में उत्पन्न तनाव के कारण परिक्षाएं नहीं दी थीं उनके लिए 26 मई से फिर परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है और वहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है। तनावपूर्ण माहौल के कारण जिन बच्चों ने परीक्षा नहीं दी थी उनके लिए फिर से परीक्षा कराने का इंतजाम कर दिया गया है और यह परीक्षा अब 26 से 29 मई के बीच करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण माहौल के कारण जिन बच्चों ने पहले अपने घर लौटने की इच्छा व्यक्त की थी स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी लेकिन अब सुखद स्थिति यह है कि अपने घर गए सभी बच्चे अब फिर से संस्थान लौटने लगे हैं।
गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू कहा कि एनआईटी में एक अप्रैल को जो घटना घटी थी उसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था। उसके बाद सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए और अब स्थिति एकदम शांत है। उनका कहना था कि संस्थान में स्थानीय पुलिस बल के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं और स्थिति पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है। श्री रिजिजू ने प्राथमिकी वापस लेने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं है इसलिए प्राथमिकी वापस लेने का मामला हीं नहीं बनता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें