नयी दिल्ली 26 अप्रैल, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इसरत जहां मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। श्री प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि श्री चिंदबरम इसरत जहां मामले में महत्वपूर्ण मुद्दों से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का यह बयान कांग्रेस के इस आराेप के एक दिन बाद अाया है कि वास्तविक मुद्दों से बचने के लिए भाजपा हलफनामा बदलने का मामला उठा रही है। श्री प्रसाद ने कहा, ‘ वास्तविक मुद्दा यह है कि श्री चिदंबरम महत्वपूर्ण सवालों से क्यों भाग रहे हैं। उन्होंने उस हलफनामे को बदलने का आदेश क्यों दिया जिसमें साफ कहा गया था कि इसरत जहां आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा की आतंकवादी थी।’ उधर श्री चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने यह हलफनामा नहीं देखा है। हलफनामे पर गृहमंत्री हस्ताक्षर नहीं करते हैं। इस पर अवर सचिव ने हस्ताक्षर किए हैं।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016
चिदंबरम ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता : प्रसाद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें