चिदंबरम ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता : प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

चिदंबरम ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता : प्रसाद

chidambaram-compromised-on-national-security-prasad
नयी दिल्ली 26 अप्रैल, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इसरत जहां मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। श्री प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि श्री चिंदबरम इसरत जहां मामले में महत्वपूर्ण मुद्दों से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का यह बयान कांग्रेस के इस आराेप के एक दिन बाद अाया है कि वास्तविक मुद्दों से बचने के लिए भाजपा हलफनामा बदलने का मामला उठा रही है। श्री प्रसाद ने कहा, ‘ वास्तविक मुद्दा यह है कि श्री चिदंबरम महत्वपूर्ण सवालों से क्यों भाग रहे हैं। उन्होंने उस हलफनामे को बदलने का आदेश क्यों दिया जिसमें साफ कहा गया था कि इसरत जहां आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा की आतंकवादी थी।’ उधर श्री चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने यह हलफनामा नहीं देखा है। हलफनामे पर गृहमंत्री हस्ताक्षर नहीं करते हैं। इस पर अवर सचिव ने हस्ताक्षर किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: