पटना, 22अप्रैल, बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही महागठबंधन से नाराज चल रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आज मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिये योग्य उम्मीदवार बताकर उनकी ओर दोस्ती का हाथ बढाया है । राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार में प्रधानमंत्री पद के अनुरूप सभी गुण मौजूद हैं । श्री कुमार तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं और केन्द्र में भी मंत्री रह चुके हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने संघ मुक्त भारत का आह्वान किया है जिसमें उनकी पार्टी राकांपा पूरी तरह से उनके साथ है । श्री अनवर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मतलब होता है ..साम्प्रदायिकता और अराजकता ..। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और संघ के खिलाफ यदि कोई गठबंधन बनता है तो उनकी पार्टी भी उसमें सहयोगी रहेगी । उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की जरूरत है ।
राकांपा सांसद ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से देश में असहिष्णुता बढती जा रही है और जिस तरह से भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि उन पर किसी तरह की लगाम नहीं रह गयी है । श्री अनवर ने केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने जिस तरह का बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है और इससे समाज में घृणा एवं विद्वेष ही फैलेगा । उन्होंने कहा कि विकास और विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के नाम पर सत्ता में आयी केन्द्र सरकार अब इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है । राकांपा सांसद ने कहा कि देश में राजनीतिक धुव्रीकरण का समय आया है और श्री कुमार ने इसकी पहल की है । उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिये जो भी सक्षम राजनीतिक दल आगे आयेंगे, उसे पार्टी सहयोग करेगी । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री कुमार की पार्टी की ओर से अभी कोई प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है । श्री कुमार ने सिर्फ संघ मुक्त भारत का नारा दिया है जिसका सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को स्वागत करना चाहिए । लोकतंत्र में किसी पर नेतृत्व थोपा नहीं जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें