नयी दिल्ली 27 अप्रैल, वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे से जुडी ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट करने के कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कांग्रेस से सीधा सवाल पूछा कि वह इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने संबंधी आदेश और उसकी तारीख बताये। रक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस सौदे से जुडे सभी सवालों का जवाब संसद में देंगे। कांग्रेस ने कल आरोप लगाया था कि उसकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट कर दिया था और भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में सरकार आने के बाद इस कंपनी का नाम ब्लैकलिस्ट कंपनियों की सूची से हटा दिया गया।
संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री पर्रिकर ने कहा,“ अाप कांग्रेस से पूछिये कि उसने इस कंपनी को किस तारीख को ब्लैकलिस्ट किया। मुझे आदेश दिखायें। मैं आपके सवालों का जवाब दे दूंगा।” उन्होंने कहा कि सरकार इटली की अदालत के इस बारे में आये फैसले का अनुवाद करा रही है जिसके बाद वह 7-8 दिन में इस सौदे से जुडे सभी सवालों का संसद में जवाब देंगे। कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि यह काम विपक्ष के लिए आसान है। इस बीच कांग्रेस का अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट करने का दावा पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के संसद में दिये गये जवाब से मेल नहीं खाता। उन्होंने 5 फरवरी 2014 को राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा था कि सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलिकॉप्टर सौदे को एक जनवरी 2014 को रद्द कर दिया है लेकिन इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के बारे में अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर श्री एंटनी ने यूनीवार्ता को बताया कि वह सभी सवालों का राज्यसभा में विस्तार से जवाब देंगे। उनके राज्यसभा में दिये गये जवाब पर उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें