झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 अप्रैल)

गा्रम गुन्दीपाडा में पंचायत भवन का लोकार्पण

jhabua news
झाबुआ । बुधवार को विधायक  शांतिलाल  बिलवाल द्वारा गा्रम गुन्दीपाडा में निर्मित पंचायत भवन का लोकापर्ण किया गया , साथ ही गा्रम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत गा्रम पंचायत गुन्दीपाडा में गा्रम सभा में उपस्थित रहकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओ एवं म.प्र.शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के सबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से गा्रमीणजनो को अवगत करवाया गया । विधायक द्वारा बताया गया कि हर गाॅव में हमारे अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा रोड का निर्माण,कूप का निर्माण तालाब का निर्माण ,स्कूल भवन का निर्माण बिजली के कार्यो को स्वीकृत करवाये जाकर गाॅव का विकास कैसे हो उनके द्वारा हर संभव प्रयास कर आज गा्रमीण जनो को हर सुविधा का लाभ मिले, साथ ही कृषि को लाभ का धंधा बनाया जावे जिसके अंतर्गत गाॅव में तालाब निर्माण, सार्वजनिक कूप निर्माण,बच्चे जो स्कूल जाते है उन्हे मध्यान्ह भोजन मिले,पुस्तके मिले,ड्रेस मिले, ताकि गाॅव का बच्चा पडकर आगे बड सकें। लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिले,स्वास्थ्य सुविधा मिले,राशन नियमित रूप से मिले,आदि योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गई । पंचायत भवन गुन्दीपाडा के भवन लोकार्पण अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुरा, बहादूर मालीवाड मण्डल महामंत्री कल्याणपुरा, पंच भूरूका भाई, उपसंरपच सुनिता दोलसिंह ,पंच गोपाल बामनिया, श्री फत्तू, कसना बामनिया सहित गा्रम सभा के अवसर पर गा्रम पंचायत के नोडल अधिकारी ,पटवारी,सरपंच ,पंचायत सचिव,शिक्षक,आगनवाडी कार्यकत्र्ता ,स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

जिला भाजलपाध्यक्ष ने एलईडी बल्ब विक्रय केन्द्र का किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ ।  घरांे मे बिजली की खपत कम हो तथा पर्याप्त रोशनी से हर घर जगमगाये इसके लिये प्रदेश की शिवराजसिह सरकार द्वारा इनर्जी इफिशियेंसी  सर्विस लिमिटेड के माध्यम से  आम लोगों को बाजार में मिलने वाल महंगे एलईडी बल्बो की तुलना में नाम मात्र लागत 85 रूपये की दर पर 9 वाल्ट के एलईडी बल्बांे की बिक्री प्रारंभ कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने का काम प्रारंभ किया गया है । प्रदेश सरकार ने बिजली की 91 प्रतिशत कम खपत करने तथा बिजली बिल कम आने की दृष्टि से नगद योजना में  मात्र 85 रूपये में ये बल्ब दिये जारहे है । वही आसान मासीक किश्तो पर 4 एलईडी बल्ब खरीदने पर 15 रूपये प्रति बल्ब भुगतान करके शेष 75 रूपये प्रति बल्ब  पांच आसान किश्तों में चुकाने की व्यवस्था की है । प्रत्येक बल्ब पर 3 साल का गांरटी भी दी गई है । इसलिये आम लोग प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठावे । उक्त बात जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने बुधवार को राजवाडा चैक पर एमआईएस झाबुआ के एलईडी बल्ब विक्रय एवं वितरण केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने व्यक्त किये । उन्होने केन्द्र से बल्ब की खरीदी कर उसका विधिवत शुभारंभ भी किया ।  राजवाडा चैक पर स्थापित किये गये बल्ब विक्रय केन्द्र पर इस अवसर पर ओपी राय, कमलेश लोढा, आशीष उपाध्याय सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

गा्रमोदय से भारत उदय योजना का विरोध कांग्रेस के दिमागी दिवालियेपन का द्योतक- दौलत भावसार ।

झाबुआ । गा्रम उदय से भारत उदय तक योजना के तहत केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा गा्रमोदय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदमत उठाया है और प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियो के माध्यम से गा्रम गा्रम तक आम लोगों की शिकायतों, समस्याओ  के अलावा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाये जाने के लिये गा्रम संसदों का आयोजन किया जारहा है  जिसका गा्रमीण अंचलों में लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया है । किन्तु कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया एवं  कांग्रेस पार्टी, प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की लोकप्रियता से पूरी तरह बौखला कर अनर्गल बयानबाजी करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है । कांग्रेस पार्टी के नेताओं को रास नही आरहा है कि जिले के गरीब गा्रमीण आदिवासी किसानों की बात सरकार तक पहूंचे और उनकी समस्याओ ं का त्वरित निराकरण हो । इसलिये केवल विरोध के लिये विरोध दर्ज करा कर झुठी वाहवाही एवं अपनी पीठ थपथपनाने का काम कांग्रेस पार्टी कर तो रही है किन्तु उन्हे सफलता नही मिलेगी । उक्त आरोप जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने गा्रमोदय से भारत उदय योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी की नेत्री कलावती भूरिया एवं अन्य कांग्रेसियों द्वारा  कागजी प्रेस नोट जारी करके सरकार को घेरने का असफल प्रयास कर रहे है । श्री भावसार ने कहा कि गा्रमोदय से भारत उदय योजना गा्रमों की तस्वीर एवं तकदीर बदलने वाली योजना है तथा प्रतिदिन गा्रमीणों में यह योजना आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । श्री भावसार ने आगे कहा कि जनहितैषी कदमों एवं गा्रम गा्रम के विकास के लिये उठाये जाने वाले कदमों से कांग्रेस पाटी बुरी तरह बौखलागई है तथा जनता में उन्हे अपन आधार खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है । यह कांग्रेस पार्टी के दिमागी दिवालिये पन का द्योतक है । श्री भावसार ने आगे कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न  हितगा्रही मूलक योजनाओ के कारण प्रदेश एवं जिले का तेजी से विकास हो रहा है और जन जन में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढता जारहा है ।

जिला कांग्रेस की विशेष बैठक में जनसमस्याओं को लेकर हुआ विचार मंथन
  • जनसमस्याओं को लेकर कंग्रेस करेगी आन्दोलन

jhabua news
झाबुआ । जिला कांग्रेस की विशेष बैठक  काग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की । बैठक में पूर्व विधायक एवं कार्यवाहक अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबोर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चन्दूभाई पडियार, विशेष रूप  से उपस्थित थे । बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले में सूखा,पेयजल एवं किसान कांग्रेस का जल-जन अभियान के रूप में जनजन आन्दोलन अभियान जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रारंभ करने की रूपरेखा बनाने पर विचार किया गया । इसके साथ ही मध्यप्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों मे की गई वृद्धि, जिले की पंचायतों की समस्या तथा भाजपा की जन विरोधी नीति के कारण क्षेत्र में विकास अवरुद्ध होने पर विस्तार से चर्चा की गई, इसके साथ ही मनरेगा योजना में व्यापक भ्रष्टाचार एवं मजदूरों को भुगतान मे विलंब के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई । बैठक में कांग्रेस के सदस्यता अभियान  के बारे मे भी समीक्षा की गई  झाबुआ जिले मे सूखे की मार झेल रह पीडित किसानों का राज्य सरकार द्वारा मुआवजा नही दिये जाने कीेबात कही गई । जिले में सूखे के कारण एवं विकराल पेय जल संकट को लेकर आम लोगों को हो रही परेशानी एव मवेशियों के लिये चारे घास की समस्या को लेकर शासन स्तर से व्यवस्था करने के लिये जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरजोर मांग भी की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि जिस एकता एवं अनुशासन का परिचय देकर लोकसभा के उपचुनाव में तथा जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेस को विजयश्री दिलाई है उसको भुलाया नही जासकता । जिले में कांग्रेस को मजबुत करने की दिशा में  किसी प्रकार की कमी नही रखी जावेगी और संगठन में अच्छा और प्रभावी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का  सम्मान पार्टी स्तर से किया जावेेगा । सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के मार्गदर्शन में संगठन जिले में मजबुत हुआ है  तो दूसरी और कार्यकर्ताओं के सम्मान मे भी किसी प्रकार की कोई कोर कसर नही रखी जावेगी । जिले  में जो समस्यायें  उभर कर सामने आई है वह एक गंभीर विषय है और इन समस्याओं को के निराकरण में  सांसद भूरिया का भरपुर समर्थन पार्टी एवं आम लोगों के प्रतिदिन ब दिन बढता जारहा है । जिला कांग्रेस द्वारा जिले की सूख पेयजल समस्या सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद भूरिया के नेतृत्वमें उनसे विचार विमर्श कर जिले मे प्रभावी आन्दोलन की रूपरेखा तैेयार कर उसे क्रियान्वित किया जावेगा । पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर ने कहा कि प्रदेश की भाजपासरकार मे किसानों गरीबों मध्यमवर्गीय परिवारों तथा जन सामान्य की समस्याओं का समाधान सही रूप  से नही किया जारहा है । कागजी कार्रवाही के अलावा कुछ भी उपलब्धिया नही हो रही है । विकास के नाम पर अधिकारियों तथा भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं द्वारा व्यापक बंदरबाट की जारही है । श्री भाबर ने कांग्रेस जनों को एकजूट होकर सरकार की नीतियों का विरोध्ेा करते हुए किसानों के हक्क के लिये आगे आने आव्हान किया। जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार विद्यमान है किन्तु गा्रम स्तर तक कोई भी विकास कार्य नही हो रहे है । गा्रम पंचायतों के सरपंचों को अधिकार विहीन कर अधिकारियों को संप्रभू बनाया गया है ।इससे प्रजातंत्र पर बडा आघात हो रहा है । कांग्रेस पार्टी नेे जन आन्दोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । शासन के खजाने पर जनता का हक्क है और इस हक्क को छिनने की योजनाबद्ध तरिके से साजिश की जारही है । उन्होने गा्रम उदय से भारत उदय तक अभियान को एक नांेटकी बताते हुए आम लोगांे को भ्रमित करने की साजिश भी बताया । ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर , कैलाश डामोर, कालुसिंह मुणिया, पारसिंह डिंडोर, मन्नालाल हामड, आयदान पटेल, गेंदाल डामोर, रतनसिंह केमता डामोर, ने  अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि गा्रमीण क्षेत्र में रोजगार, पेयजल तथा बिजली तथा राशन एवं  मनरेगा योजना, कपीलधारा योजना,मवेशियो के चारे की व्यवस्था, हेंण्ड पंप  जैसी समस्याएं मुह बाहे खडी हुई है और गा्रमीण जन उनके निराकरण हेतु मारे मारे भटकरहे है, शासन औ र प्रशासन मुक दर्शक बन कर उनकी इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है । कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और गा्रमीण जनों पर झुठे मुकदमे लाद कर उन्हे आये दिन प्रताडित किया जारहा है । कांग्रेस सेवादल के जिला संयोजक राजेश भटृ ने कहा कि जिले के युवाओं को कोई रोजगार नही मिलने से वे अपनी डिग्रीया लेकर चारों और भटक रहे है । जबकि केन्द्र में और राज्य मे बैठी सरकार युवाओं को राजगार देने के झुठे आश्वासन देकर भ्रमित कर रही है । इसका मुहतोड जवाब भी आन्दोलन के रूप  मे सत्ताधारियांे को दिया जावेगा । सेवादल के पदाधिकारी एवं थांदला उदयेपुरिया के सरपंच  रालू वसुनिया ने कहा कि भाजपा में जिन प्रतिनिधियांें को चुनकर विधानसभा मे भेजा गया है वे आम लोगों के लिये सही साबित नही हुए है और समय रहते उन्हे बदलने के लिये पूरी मानसिकता गा्रमीणजन बना चुके है । कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकजूट होकर उनकी समस्याआंे के समाधान मे प्रयास करें । सरपंच संघ रानापुर के रमेश मेडा ने कहा कि हमारे पास जिला पंचायत अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद कांतिलाल भूरिया जैसे अनुभवी एवं जुझारू नेता है इसलिये हमे अपने लक्ष्य से भटकने की आवश्यकता नही है । युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने कहा कि भाजपा के शासन में लोकसभा क्षेत्र के युवावर्ग कोई रोजगार नही होने से परेशान है तथा सरकार एवं प्रशासन केवल झुठे आश्वासन देकर उन्हे भ्रमित कर रही है । युवा वर्ग भाजपा की कथनी और करनी को पहचान गया है और आने वाले समय में भजपा को इसका करारा जवाब युवा वर्ग की ओर से दिया जावेगा । इस अवसर पर अक्षय भट्ट, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भाबर, नन्दलाल मेण,काना गुण्डिया, गुलाम कादरखान,आशीष सोनी, मांगीलाल डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, रूपसिंह डामोर,  आदि ने भी संबाधित किया । कार्यक्रम का संचालन आचार्य नामदेव ने किया । आभार प्रदर्शन प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने व्यक्त किया । बैठक में जिला महामंत्री यामीन शेख, वीरेन्द्र मोदी, कालुसिंह नलवाया,राकेश पाठक, जयसिंह वसुनिया, विकास रावत,रायसिंह गेहलोत, गौरव सक्सेना, सहित जिला कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे ।

गी्रष्मकालीन खेल मे दी जारही योगा की ट्रेंिनंग

झाबुआ । मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत 15 अप्रेल से 15 मई तक योगा प्रशिक्षण शिविर उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलावली में जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज चैहान बिल्लर एवं सरंक्षक लाखनसिंह सोलंकी के निर्देशन में  आयोजित किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक जितेन्द्रसिंह सालंकी द्वारा करीब 50 खिलाडियों को योगा की बारिकियेंा की जानकारी दी जा रही है ।

सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता पर करे-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ । विगत 26 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं टी.एल के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से किया जाये।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सभी प्रपत्र भरकर उपलब्ध करवाये। राजस्व विभाग, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, स्कुल शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं महिला बाल विकास विभाग जानकारी बनाकर कलेक्टर कार्यालय को उपलब्घ करवाये एवं 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे विडियो कांफ्रेस में लेकर उपस्थित रहें। अनुभूति अभियान के दौरान चिन्हित सभी दिव्यांगजनों के पंजीयन आॅन लाइन करवाने के लिए सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय को निर्देशित किया।

31 मई के बाद भी यदि डिडूप्लीकेशन नहीं होगा तो सेल्समेन एवं फूड इन्सपेक्टर होगा जिम्मेदार
बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न पर्ची का डिडूप्लीकेशन करवाने के लिए निर्देशित किया 31 मई तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ एवं पात्र व्यक्ति से अधिक लोगो को यदि खद्यान्न मिलता है, तो सेल्समेन एवं फूड इन्सपेक्टर को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना जाएगा एवं कार्यवाही की जाएगी। सेल्समेन एवं फूड इन्सपेक्टर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम संसदों में उपस्थित रहकर डिडूप्लीकेशन कार्य सुनिश्चित करे।

हितग्राहियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर किया जाये--विधायक
  • विकास योजना के प्रस्ताव पारित करने के लिए परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत विकास योजना के प्रस्ताव पारित करने के लिए परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने की। बैठक में विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया, सीईओ जिला पचायत श्री अनुराग चैधरी सहित सलाहकार मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिले में विकास योजनाओ का लाभ देने के लिए परियोजना प्रशासक को बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री बिलवाल ने निर्देशित किया कि हितग्राहियों का चयन कलस्टर ग्राम के आवेदको से आवेदन आमंत्रित कर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर किया जाये। दुधारू गाय एवं कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना का लाभ अधिक हितग्राहियों को दिया जाये। बैलगाडी की जगह ट्रेक्टर एवं थ्रेशर दिया जाये। बकरीपालन व्यवसाय के लिए हितग्राही चयनित किये जाये एवं बकरीपालन एवं मुर्गीपालन के लिए मनरेगा से शेड बनवाये जाये।

हितग्राहियों को सिलाई मशीन एवं सामान के लिये चिन्हित करे
सलाहकार मण्डल की बैठक में मण्डल के सदस्यों ने पुरानी लीक से हटकर गांव की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए हितग्राही की मांग अनुसार आईटीडीपी योजनांतर्गत किराना दुकान की बजाय महिला हितग्राही चयनित कर सभी कलस्टर ग्रामों में सिलाई मशीन एवं आवश्यक सामाग्री के लिए अनुदान दिये जाने का निर्णय  बैठक में लिया इसके लिए कलस्टर ग्रामो से हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।
रपटा सह पुलिया निर्माण कार्य के प्रस्तावो का दुबारा परीक्षण कर प्राथमिकता क्रम में तकनीकी दृष्टि से प्राक्लन ग्रामसभा में पारित करवाकर स्वीकृति के लिए अगली बैठक में रखे जाने। स्कूलो में बाउण्ड्रीवाल निर्माण के एस्टीमेट पुनः बनवाने। स्कूलों में पेयजल टंकी एवं नल कनेक्शन के लिए पुनः परीक्षण करवाने। स्टाडेम कार्य में स्टापडेम पर गेट लगाकर कस्टडी ग्राम पंचायत को सौपो जाने का निर्णय लिया गया।  आईटीडीपी परियोजनांतर्गत देवझिरी में सामुदायिक भवन बनवाने के लिए बैठक में सलाहकार मण्डल द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया।

ग्राम संसद में गाॅव को स्वच्छ बनाने पर हो रही चर्चा

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 27 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम पतरा, डुडका एवं सजेलीनान्यासाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रताम्बा, कसारबर्डी एवं मोर में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमपुरी,रूपगढ, मादल्दा एवं सेमलिया चैनपुरी में, रामा ब्लाक के ग्राम दूधीखेडा, गोपालपुरा, भूतेडी एवं कोकावद में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मानपुरा,मेहन्दीखेडा, कालाखुट एवं फुलधावडी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला एवं टिकडीबोडिया में में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 29 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जायेगी।  26 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम बीसलपुर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम बिहार, चिकलिया, पाडाधामन्जर एवं छोटी धामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, देवली, भूरा डाबरा, एवं कालीदेवी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गुन्दीपाडा, अन्तरवेलिया, भीमफलिया एवं पिपलीपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, एवं पाडलवा में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 25 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम सातसेरा, मोखडा, एवं सजेली सूरजी मोगजी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया, सांरगी, एवं करवड,में, थांदला ब्लाक के ग्राम पलासडोर, परवलिया, बेडावा एवं मुन्जाल में, रामा ब्लाक के ग्राम छापरी कालीदेवी, आमलीपाडा, आम्बामाछलिया एवं बोचका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम भगोर,पिपलिया पिटोलबडी एवं ढेकलबडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंुदनपुर एवं डाबतलाई, में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

28 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
28 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुवाली, हत्यादेली, एवं बडलीपाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मातापाडा, माण्डन, एवं घुघरी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, मानपुर,सेमलपाडा एवं बडीधामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम हात्यादेली,झिरी, दुधी उमरकोट, एवं नवापाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, झायडा, बावडीबडी एवं आमलीफलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालूंजा एवं मातासुला में 28 से 29 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 

मनरेगा के भुगतान समय सीमा में करवाये-कलेक्टर
  • समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने थांदला जनपद के सचिव एवं रोजगार सहायको की बैठक जनपद कार्यालय में आयोजित कर निर्माण कार्यो की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सचिवों को समय सीमा में मनरेगा के निर्माण कार्यो का भुगतान करवाने के निर्देश दिये। सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाने तथा 31 मई तक सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान गांव की विकास योजना बनाने तथा सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओ में चिन्हित कर शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित किया। गाॅव की सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कार्य प्राथमिकता पर 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश सभी ग्राम पंचायत सचिवों को दिये।

धोके से लेजाकर किया बलात्कार 
      
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अपने मायके ग्राम देवीगढ गयी हुई थी। आरोपी राजु पिता भुवान डांगी निवासी मोटाकुआ का आया व तेरे पति का एक्सीडेंट हो गया मैं लेने आया हूॅ कहकर अपनी मो0सा0 पर बैठाकर अज्ञात स्थान पर किसी के घर ले गया वहां छिपाकर रखा व जबरन खोटा काम करता रहा बाद ग्राम रूपगढ बहन के घर ले गया जहां से फरि0 के पति दिनेश को पता चलने पर छुडाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 148/16, धारा 365,376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

डाकन कह कर किया प्रताडित 
       
झाबुआ । फरियादिया आरोपीगणों रमेश पिता गनजी भूरिया, कालचंद पिता गनजी, पाचुबाई पति गनजी एवं गनजी भुरिया, निवासीगण काकरा डुंगरा ने मृतिका मांगीबाई पति कमचंद भूरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी काकरा डुंगरा को डाकन कहकर प्रताडित करते रहते थे। जिससे तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 113/16, धारा 306,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से दो लडकीया गायब, अपहरण की आशंका
      
झाबुआ । फरियादी नरवेसिं पिता नानंिह मण्डोड, निवासी चारोलीपाडा ने बताया कि लडकी उम्र्र 16 वर्ष रात्रि में बिना बताये घर से कहीं चली गयी तलाश करने पर पता चला कि आरोपी करमु पिता तारसिंह मावी, निवासी चारोलीपाडा जबरन बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 291/16, धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य प्रकरण मे शैतान पिता कलसिंह मुणिया, निवासी खांदन ने बताया कि लडकी उम्र्र 17 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गयी तलाश करने पर पता चला कि आरोपी मानसिंह पिता भुण्डा मेंडा, निवासी ग्राम कोदली का औरत बनाने की नियत से अपहरण कर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 83/16, धारा 363 भादवि व 3/4 लै0अप0बा.संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

किटनाशक दवाई पीने से मोत
     
झाबुआ। फरियादी गुला पिता अमरा देवल, निवासी धामंदा ने बताया कि मृतक मंगलिया पिता गुला देवल, उम्र 19 वर्ष निवासी धामंदा की किटनाशक दवाई पिने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 14/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: