नयी दिल्ली, 25 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उम्मीद जतायी है कि सभी दलों के सदस्य उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं का निर्वहन करते हुए संसद में सभी मुद्दाें पर गहन चर्चा करेंगे और इस सत्र में भी अच्छे फैसले होंगे। श्री मोदी ने आज से शुरू हो रहे सत्र में हिस्सा लेने से पहले संसद भवन परिसर मेें संवाददाताओं से कहा, “संसद का महत्वपूर्ण सत्र अपने अंतिम दौर के लिए आज आरंभ हो रहा है। इस सत्र का, जो पहला चरण था वह बहुत ही उपयोगी रहा। सभी दलों ने संसद को बहुत ही सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास किया और काफी महत्वपूर्ण फैसले भी हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि इस सत्र के पहले चरण में सभी ने मिलकर संसद को चलाने में जो योगदान दिया उसके अच्छे परिणाम रहे और अब उसका आनंद सभी दलों के सदस्यों के चेहरों पर प्रतिबिम्बत हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि यह सत्र भी उत्साह भरा रहेगा। इस सत्र में मुख्यत: वित्तीय विषय ही रहते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बार भी पहले की तरह उमंग, उत्साह और लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं के साथ सभी दलों के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए सत्र को आगे बढ़ाएंगे और इस दौरान अच्छे फैसले लिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें