सिंहस्थ के दौरान चोरी की घटनाएं, विदेशी श्रद्धालु का सामान भी चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 25 अप्रैल 2016

सिंहस्थ के दौरान चोरी की घटनाएं, विदेशी श्रद्धालु का सामान भी चोरी

theft-in-simhastha-fair
उज्जैन 25 अप्रैल, मध्यप्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से प्रारंभ हुए सिंहस्थ महाकुंभ मेला क्षेत्र में नगद, सोने चांदी के आभूषण, कैमरे और अन्य सामानों की चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे है। अभी तक दो थाना क्षेत्रों में एक विदेशी पर्यटक के पांच लाख रूपए और एक कैमरा चोरी सहित चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के महामंत्री हरि गिरि के अनुसार साधु संतों के सिंहस्थ मेला क्षेत्र के शिविर में पिछले पांच दिनों में रूपयों की चोरी और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं हुयी हैं। इससे वह परेशान और दुखी हैं। हालांकि इन घटनाओं की पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गयी है। वहीं पीडित साधु संत अपना आपा खोते जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महाकाल थाना क्षेत्र के महानिर्वाणी अखाडे के शिविर में कल शाम रुस निवासी एन्डी पिता ब्लादीमार .48. के पांच लाख रूपए और कैमरा अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। इसी थाना क्षेत्र में गुजरात के भावनगर के ग्राम बण्डाल निवासी श्रीमहंत वासुदेव गिरि के सिंहस्थ मेला क्षेत्र के भूखी माता रोड दत्त अखाडा शिविर से कल ही नगदी और सोने की माला चोरी होने के सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है। महाकाल थाना क्षेत्र के भूखीमाता रोड पर स्थित बेतालेश्वर महादेव क्षेत्र से कल रात श्रीमहंत रजनीशानंद के शिविर से अज्ञात आरोपी 70 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। 

सूत्रों ने बताया कि चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के मंगलनाथ मंदिर घाट से कल दोपहर गुजरात के सूरत निवासी कैलाश अग्रवाल के 15 हजार रूपए नगद और अन्य सामान चोरी हो गए। यह पूरा सामान 25 हजार रूपयों का बताया गया है। ये घटनाएं सुबह से रात्रि के मध्य हुयी। और सभी की महाकाल एवं चिमनगंज मंडी थाना में पुलिस ने प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी मामलों की विवेचना की जा रही है। सिंहस्थ का आयोजन 21 मई तक चलेगा और इस दौरान पांच करोड लोगों के आने की संभावनाओं के मद्देनजर तैयारियां की गयी हैं। राज्य सरकार ने साढे तीन हजार करोड रूपयों के कामकाज कराने का दावा किया है। इसके अलावा डेढ हजार करोड रूपए और व्यय होने की संभावना है। प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ का आयोजन निर्विघ्न रूप से संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए एक बडी चुनौती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: