छात्र की मौत के बाद एएमयू कैम्पस में पुलिस फ़ोर्स तैनात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

छात्र की मौत के बाद एएमयू कैम्पस में पुलिस फ़ोर्स तैनात


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों की भिड़ंत में एक छात्र की मौत की खबर आ रही है जबकि एक छात्र घायल हो गया बताया जा रहा है। छात्रों के दो गुटों के बीच शुक्रवार को किसी बात पर विवाद था हुआ था जिसे लेकर एक गुट का छात्र शिकायत करने कल प्रॉक्टर के दफ़्तर में पहुंचा।

इसी बीच दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंच गए और शिकायत करने पहुंचे छात्र की कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जमकर फ़ायरिंग हुई। कथित तौर पर छात्रों ने प्रॉक्टर के दफ़्तर में आग लगा दी और वीसी दफ़्तर के पास खड़ी कई गाड़ियों में आगज़नी और तोड़फोड़ की।मौक़े पर पहुंची पुलिस ने हवाई फ़ायरिंग कर छात्रों को तितर-बितर कर दिया। घटना के बाद से कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। घायल छात्र को हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। फायर बिग्रेड भी मौके पर मौजूद बताई जा रही है।

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मीडिया को भी मौके पर नहीं जाने दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी का प्रशासन मामले के बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं दे रहा है।
 

कोई टिप्पणी नहीं: