लखनऊ 24 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में अमन चैन को तार-तार करने के इरादे से कचहरी परिसर में हैण्डग्रेनेड रखने वाले तत्वों का सुराग लगाने के काम में अब सेना को भी शामिल किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच में सेना को भी शामिल कर लिया है। ग्रेनेड पर लिखे नम्बर की जानकारी सेना को दे दी गयी है। सेना को नम्बर का हवाला देते हुए ग्रेनेड के जारी होने का समय और स्थान की जानकारी मांगी गयी है।
इसकी गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) को भी जांच में शामिल किया गया है। एटीएस की टीम यहां से कल ही वाराणसी रवाना कर दी गयीथी। अधिकारियों का दावा है कि जांच सही दिशा में चल रही है। हैंड ग्रेनेड रखने वाले का जल्द ही पता लगा लिया जायेगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर, ज्ञानवापी मस्जिद और संकटमोचन मंदिर समेत अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा अौर कडी कर दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें