त्र्यंबकेश्वर के गर्भगृह में घुसने पर महिलाओं के साथ मारपीट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अप्रैल 2016

त्र्यंबकेश्वर के गर्भगृह में घुसने पर महिलाओं के साथ मारपीट

priest-fight-with-women-in-trimbakeshwar
नासिक 20 अप्रैल,  महाराष्ट्र के नासिक में स्थित प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुसने की कोशिश करने पर स्वराज महिला संगठन की कार्यकर्ताओं के साथ आज सुबह पुजारियों, निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष और ग्रामीणों ने कथित रूप से मारपीट की।  इस संगठन की अध्यक्ष की तीसरी बार मंदिर में गर्भगृह में घुसने की कोशिश नाकाम हुई है । वह कल लंबी कतार के कारण मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा पायी थीं। पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण मुंडे ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र हिंदू पूजा स्थल प्रवेश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

स्वराज महिला संगठन की अध्यक्ष वनिता गट्टे ने बताया कि जब वे लोग दर्शन के लिए निर्धारित समय पर कतार में खड़ी थीं तो उस वक्त एक पुजारी ने उनसे कहा कि पहले वह सूती साड़ी पहनकर और पास के तालाब में डुबकी लगाकर आयें । उन्होंने कहा,“इसके बाद जब मैं मंदिर लौटने लगी तो कई महिलाओं समेत उन्मादी भीड़ ने हमारा रास्ता रोक दिया और हमें पीटा। उन्होंने मेरे छोटे से बेटे को भी पीटा। ” घटना के बाद त्र्यंबकेश्वर थाने में निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष अंगा फडके, पुजारी धनंजय, योगेश और प्रशांत और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले पर टिप्पणी के लिए मंदिर के ट्रस्टी और मंदिर प्रशासन से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 

कोई टिप्पणी नहीं: