ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम में कोई चूक न हो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अप्रैल 2016

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम में कोई चूक न हो

bharat-uday-abhiyan-ranchi
राँची, 20 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जमशेदपुर आगमन और ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। श्री कुमार आज जमशेदपुर पहुंचे और ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में झारखंड मेजबान की भूमिका में है। इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए सभी को तत्परता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय भी थे। 

प्रधान सचिव श्री कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमिताभ कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पूरे जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का दौरा कर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रधान सचिव ने मीडिया सेंटर के इंतजामों और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। श्री कुमार ने इसके बाद स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रधान सचिव ने उपायुक्त को एसपीजी के निर्देशों के अनुरूप समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने, किसी भी स्तर पर कोई चूक न होने और पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन और उनकी नियमित निगरानी का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें छः हजार प्रतिनिधियों समेत करीब पच्चीस हजार लोगों की भागीदारी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: