नयी दिल्ली 23 अप्रैल, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि सोमवार से शुरु हो संसद सत्र में सरकार उत्तराखंड समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने और कांग्रेस चाहे तो देश की विकास की खातिर उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी “सलाम” करने को तैयार है। श्री नकवी ने यूएनआई मुख्यालय में बातचीत में कहा कि सरकार इसी सत्र में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक(जीएसटी) सहित कई जरूरी विधेयकों को पारित कराना चाहती है तथा उसे उम्मीद है कि संसद सत्र रचनात्मक होगा और देशहित में महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर कांग्रेस के साथ विस्तार से चर्चा हो चुकी है तथा इस पर अब तकनीकी और योग्यता के आधार पर कोई विरोध नहीं बचा है सिर्फ विरोध के लिये राजनीतिक विरोध किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि सरकार श्री राहुल गांधी से क्यों बात नहीं करती है उन्होंने कहा कि सरकार वरीयता के आधार पर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता से बात करती है। उन्होंने कहा“ कांग्रेस यदि मानती है कि श्री गांधी से ही बात कर सबकुछ हो सकता है तो देश के विकास के लिये हम श्री गांधी को भी सलाम करने के लिये तैयार है।” यह पूछे जाने पर कि अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के घटनाक्रमों के बाद भी सरकार कांग्रेस से सहयोग की अपेक्षा कर रही है उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं और हमारी उम्मीद है कि वह सहयोग करे। यदि वह भाजपा आैर सरकार से सहयोग नहीं करना चाहती तो देश के विकास में तो सहयोग करे और स्पीड ब्रेकर नहीं बने।
रविवार, 24 अप्रैल 2016
देश की खातिर राहुल को भी सलाम करने को तैयाऱ : नकवी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें