सायना क्वार्टरफाइनल में, सिंधू बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

सायना क्वार्टरफाइनल में, सिंधू बाहर

saina-in-quarterfinal-sindhu-out
वुहान(चीन), 28 अप्रैल, विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाते हुये यहां गुरूवार को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन पी वी सिंधू का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया। टूर्नामेंट में पांचवीं सीड सायना ने थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल को महिला एकल के दूसरे राउंड में 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 , 21-18 से मात दे दी। विश्व की 25वें नंबर की खिलाड़ी जिंदापोल एक बार फिर सायना के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकीं और इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी ने थाई खिलाड़ी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 7-0 कर लिया। लेकिन एक अन्य महिला एकल में विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधू आठवीं सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग की चुनौती को पार नहीं कर सकीं। 

एक घंटे तक चले मुकाबले में सिंधू को अंतत: 21-13 20-22 8-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधू की नौंवीं रैंकिंग की ताई के खिलाफ करियर के छह मैचों में यह चौथी हार है। ओलंपिक पदक विजेता सायना से इसी वर्ष दो बार मलेशिया और इंडिया ओपन में हार चुकीं जिंदापोल ने केवल शुरूआत में 2-2 की बढ़त ली। लेकिन इसके बाद सायना ने विपक्षी खिलाड़ी को 12-7 और फिर 19-14 से पीछे छोड़ा तथा 21-14 से गेम जीता। दूसरे गेम में जिंदापाेल ने कुछ चुनौती पेश की लेकिन वह सायना के ज्यादा करीब नहीं आ सकीं। भारतीय खिलाड़ी ने 6-1 से और 14-9 से जिंदापोल को पीछे छोड़ा और 21-18 से गेम और मैच जीता। सायना के सामने क्वार्टरफाइनल में हालांकि तीसरी सीड चीन की वांग शिजियान की मुश्किल चुनौती रहेगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर में हुये अब तक 13 मुकाबलों में सायना ने छह और वांग ने सात जीते हैं। वांग ने गत वर्ष सायना को दो बार इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया ओपन में हराया था। सायना ने आखिरी बार वर्ष 2014 में दुबई सुपर सीरीज में चीनी खिलाड़ी को हराया था।

कोई टिप्पणी नहीं: