नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, बाॅलीवुड सुपरस्टार अौर अपने प्रशंसकों के बीच ‘भाईजान’ के नाम से मशहूर सलमान खान को अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में भारतीय दल का गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “आईओए को यह जानकारी देते हुये बेहद खुशी हो रही है कि सलमान इस वर्ष रियो ओलंपिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेसेडर होंगे। यह बहुत अच्छा है कि वह ओलंपिक में भारतीय दल के साथ जुड़े हैं और यह पहला मौका है जब सलमान को ओलंपिक के लिये गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है।” रामचंद्रन ने कहा, “पहले खिलाड़ियों के सामने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना था और अब उनके सामने ओलंपिक में पदक लाना ही लक्ष्य है। मैं रियो के लिये सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अपनी शुभकामनायें देता हूं।” भारतीय ओलंपिक इतिहास में यह संभवत: पहला मौका है जब किसी बाॅलीवुड स्टार को ओलंपिक के लिये भारतीय दल का गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है। बजरंगी भाईजान, वांटेड अौर एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के इस मशहूर अभिनेता को गुडविल एंबेसेडर बनाने की घोषणा के समय आईओए अध्यक्ष के अलावा भारतीय हाॅकी कप्तान सरदार सिंह, महिला हाॅकी टीम की कप्तान रितु रानी, महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम, निशानेबाज अपूर्वी चंदीला और टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा मौजूद थीं।
रविवार, 24 अप्रैल 2016
सलमान बने रियो ओलंपिक में भारत के गुडविल एंबेसेडर
Tags
# खेल
# देश
# मनोरंजन
# विदेश
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें