बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच मिलीभगत : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच मिलीभगत : कांग्रेस

collusion-between-the-bjp-and-trinamool-in-bengal-congress
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस आैर भारतीय जनता पार्टी के बीच मिलीभगत का अारोप लगाते हुए कहा है कि दोनों के बीच मैच फिक्स है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने आज यहां सवाददाताओं से कहा कि तृणमूल अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं तो सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहते हैं लेकिन अंदर से दोनों मिले हुए हैं। उनके बीच सब एक फिक्स मैच की तरह है। सुश्री ममता बनर्जी द्वारा दिया गया एक साक्षात्कार इस बात का प्रमाण है जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो तृणमूल की स्वाभाविक सहयोगी बन सकती है। श्री सिंह ने कहा कि यह ममता जी की असली ‘मन की बात है।’ उनका कहने का मतलब यही निकलता है कि यदि कोई चुनाव में तृणमूल को वोट दे रहा है तो समझा जाए कि वह भाजपा को दे रहा है और यदि भाजपा को वेाट मिल रहे हैं तो वह परोक्ष रूप से तृणमूल की झोली में जा रहे हैं। संसद सत्र के दौरान भी भाजपा की मदद के लिए अक्सर तृणमूल खड़ी दिखाई देती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि विधानसभा चुनाव में भी दोनों की मिलीभगत है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बंगाल में चुनाव के दौरान राजनीतिक हत्याओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसके पीछे कथित तौर पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं का ही हाथ है । उन्हाेंने कहा कि तृणमूल के लोगों के हमले में कई बार कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता घायल हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। इसके कारण पूरे राज्य में भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से इस सबंध में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि इस बार बंगाल की जनता तृणमूल को सत्ता से बाहर कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं: