महात्मा गांधी नरेगा से जिले के 30 हजार 679 परिवारो को मिला रोजगार
- जाॅबकार्डधारियो को हुआ 5 करोड 13 लाख लंबित मजदूरी का भुगतान जारी
दिनांक,21अप्रैल,2016, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत जिले मे वित्तीय वर्ष 2015-16 में 30679 अकुशल श्रमिक परिवारो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। वित्तीय वर्ष अंतर्गत लगभग 40 करोड 56 लाख का व्यय अधिनियम के क्रियान्वयन मे किया गया जिसमे 21 करोड 58 लाख रू. मजदूरी भुगतान पर खर्च किया गया। वित्तीय वर्ष मे 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने वाला अधिनियम देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे इकलोता है। जिसके तहत जिले मे 3381 परिवारो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हुआ जिसमे से 231 भूमि सुधार एवं इंदिरा आवास के हितग्राही तथा 261 दिव्यांग हितग्राहियो को लाभांबित किया गया। वित्तीय वर्ष 2015-16 के 806.37 लाख के लंबित भुगतान मे से राज्य शासन द्वारा 513.80 लाख का भुगतान जाॅबकार्डधारियो को कर दिया गया है। जनपद पंचायत आष्टा मे 127.24 लाख, बुधनी में 12.73 लाख, इछावर मे 150.28 लाख नसरूल्लागंज मे 153.21 लाख एवं सीहोर मे 70.35 लाख का भुगतान किया।
अंबेडकर जयंती पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता संपन्न
दिनांक,21अप्रैल,2016, डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर जिले के अग्रणी चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. व्ही. के. शुक्ल द्वारा डाॅ. अंबेडकर के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया । अपने उदबोधन में डाॅ. शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व डाॅ. अंबेडकर के सामाजिक दर्षन के मूलमंत्र थे । डाॅ. अंबेडकर के कथन को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पूर्वक जिंदगी बितानी है तो इसके लिए आत्मनिर्भरता ही आत्मोन्नति का सच्चा मार्ग है। प्रस्तावना वक्तव्य में कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. राजकुमारी शर्मा ने कहा कि अंबेडकर के जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए । विपरीत परिस्थितियों में भी संधर्षरत रहकर उन्होंने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से राष्ट्र- उत्थान का जो इतिहास रचा, वह अद्वितीय है । वेे सच्चे अर्थांे मंे हमारे प्रेरणा पुरुष हैं । डाॅ. एच.एस.मण्डलोई ने कहा है कि डाॅ. अंबेडकर ज्ञान के प्रतीक हैं । उन्होंने सामाजिक समरसता की दिषा में महत्वपूर्ण कार्य किया है । इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिये ‘डाॅ. अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता‘ विषय पर निबंध एवं ‘राष्ट्र निर्माण में डाॅ. अंबेडकर का योगदान‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके परिणाम इस प्रकार रहे । निबंध प्रतियोगिता प्रथम मनीष तिवारीएल.एल.बी. ।। सेमेस्टर, द्वितीय रौनक जोषी बी.सी.ए. ।। सेमेस्टर, तृतीय शोभा मेवाड़ा बी.ए. ।। सेमेस्टर,भाषण प्रतियोगिता प्रथम मनीष तिवारी एल.एल.बी. ।। सेमेस्टर, द्वितीय नीतू इटावदिया बी.ए. टप् सेमेस्टर, तृतीय अर्जुुन सिंह धुड़वाल बी.ए. टप् सेमेस्टर सामिल हैं । प्राचार्य डाॅ. व्ही.के.शुक्ल द्वारा विजेता प्रतिभागियाो को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये गये । डाॅ.मनीषा शर्मा , डाॅ.जयश्री गुप्ता एवं डाॅ.ताई चैरसिया निर्णायक की भूमिका मंे रहे। संचालन एवं आभार डाॅ.राजकुमारी शर्मा ने किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या मंे विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
ठेका निरस्त करने सफाई ठेेकेदार के विरूद्ध नोटिस जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देष
- बैठक में अनुपस्थित बुदनी बीएमओ पर भी होगी कार्यवाही
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर महोदय ने की लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा
दिनांक, 21 अप्रैल,2016, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज दिनांक 21 अप्रैल 2016 को प्रातः 11.00बजे कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के समस्त राष्टीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी बीएमओ ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जिस पर कलेक्टर ने संबंधित सफाई ठेकेदार के विरूद्ध ठेका निरस्त करने नोटिस जारी करने के निर्देष दिए । बैठक मंे अनुपस्थित बुदनी बीएमओ के विरूद्ध भी नोटिस जारी करने तथा समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति पर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को बैठक में बीएमओ के अनुपस्थिति की सूचना आवष्यक कार्यवाही हेतु तत्काल भेजने के निर्देष दिए । बैठक में समिति के सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता सहित समस्त अंतरविभागीय सदस्य,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,सिविल सर्जन,जिला मलेरिया अधिकारी,जिला टीकाकरण अधिकारी,सहायक संचालक स्कूल षिक्षा,राष्टीय कार्यक्रमांे के समस्त नोडल अधिकारी,आईएमए के सदस्य,समस्त बीएमओ,डिप्टी मीडिया अधिकारी,समस्त बीसीएम,बीईई,डीपीएम,आईईसी सलाहकार,जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी, सहित विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ..गुप्ता ने बताया कि महिला स्वास्थ्य षिविरों को जमीनी स्तर पर संचालित करने तथा हितग्राहियों को समुचित लाभ दिए जाने के निर्देष डर्पिंर् िंबैठक में दिए डर्ठिं सर्किं्त। जिले के नसरूल्लागंज ब्लाॅक मेें 11 अपे्रल से अब तक ग्राम स्तरीय 42 षिविर लगने थे परंतु 26 षिविर ही लगाएं गए है वहीं ब्लाॅक बुदनी में ग्राम स्तरीय 21 षिविर लगने थे परंतु 13 महिला स्वास्थ्य षिविर ही लगे है जिस पर कलेक्टर गर्किं्त दिए गए लक्ष्य से अत्यंत कम षिविर लगाएं जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त म्ò®úपर्किं्त )झ्þठ संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध ह्र्शिं्रपर् िंकार्यवाही के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी म्òर्किं्र्त ीदùठ’कलेक्टर ने निर्देषित किया कि महिला स्वास्थ्य षिविर के दौरान आवष्यक समस्त जरूरी निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाएं वहीं संतानहीनता के प्रकरणों की प्राथमिकता से उपचार एवं जांच की जाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ¤र्पिंर्रिं्ªिंर्रिं् िं कि 11 अप्रैल से आज दिनांक तक संतानहीनता के 48 द्यर्मिं्ò®úीर् िंचिन्हित किए गए है जिन्हें समुचित जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय स्थित रौषनी क्लीनिक में रेफर किया गया है। परिवार कल्याण सहित टीकाकरण एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमांे में बुदनी एवं नसरूल्लागंज ब्लाॅक की आषानुरूप उपलब्धि प्राप्त नहीं करने पर संबंधित अधिकारियांे को कलेक्टर द्वारा कार्य में प्रगति के लिए सख्त निर्देष दिए गए। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर ने निर्देषित किया कि जिला स्वास्थ्य समिति की आगामी बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि चिकित्सक और कर्मचारी वाईज डाटा रखा जाएं जिस पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम में वर्ष 2015-16 में बुदनी ब्लॅाक की उपलब्धि मात्र 67 प्रतिषत होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिले को गत वर्ष परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 9000 का लक्ष्य दिया गया जिसके विरूद्ध कुल 7387 नसबंदी हुए जो निर्धारित लक्ष्य का 82 प्रतिषत है। बुधनी ब्लाॅक को 1050 का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्ध मात्र 700 आॅपरेषन का लक्ष्य पूरा किया गया है।
अजा, अजजा एवं वनाधिकार पत्रधारी की भूमि पर बनेंगी जल संरचनाऐं
- ग्राम पंचायत मे प्रत्येक पात्र हितग्राही का सत्यापन कर एडीईओ दे प्रतिवेदन-डाॅ0 भोंसले
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, निर्मल सीहोर अभियान एवं महात्मागांधी नरेगा से संबंधित नवीन निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ0 आर.आर. भोंसले ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सहयक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तथा ब्लाक क्वाडिनेटर जनपद पंचायत को दिये। इस दौरान डाॅ0 भोसले ने निर्देशित किया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से संबंधित डाटा एन्ट्री ग्राम पंचायत स्तर से होनी है। जिसकी माॅनिटरिंग के लिए जनपद पंचायत स्तर पर सेल गठित कर करें। समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारियो को निर्देशित किया कि समाजिक आर्थिक जाति गणना के ग्रामपंचायतवार डाटा का द्वितीय ग्राम सभा मे बाचन कराते हुये हितग्राहियो का चयन घर-घर जाकर करें। हितग्राहियो के डाटा संशोधन, सत्यापन एवं एन्ट्री 31 मई तक शतप्रतिशत कर प्रमाणपत्र सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक नवीन महिला स्वसहायता समूह का गठन करावे साथ ही ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से जिले के लगभग 05 लाख परिवारो को प्रधानमंत्री बीमा योजना से जोडकर लाभान्वित करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मे महात्मागांधी नरेगा, स्पर्श पोर्टल तथा समग्र पोर्टल पर हितग्राहियो के आधार नम्बर, बैक खाता नम्बर एवं मोबाईल नम्बर सहित बांछित प्रविष्टियो को शतप्रशित कराते हुये प्रमाणिकरण करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत की एक महत्वपूर्ण जल संरचना का चयन कर महात्मागांधी नरेगा से कनवर्जेन्स करते हुये कार्य प्रारंभ कराने की कार्यवाही अभियान मे अनिवार्यतः की जावे। जिससे आने वाले वर्षाकाल मे तालाब इत्यादि मे जलसंग्रहण हो सके। अनु.जाति, अनुज.जाति एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत् पट्टाधारको की भूमि पर जल संरक्षण एवं सवर्धन के कार्यो का चयन कर प्रारंभ कराने के निर्देश डाॅ0 भोंसले ने दिये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय मे भू-अधिकार प्रमाण पत्र के आवेदनो को जनपद पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत कर प्रमाणपत्र जारी कराते हुये हितग्राहियेा को आवास योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित करने की कार्यवाही अभियान के दौरान किये जाने के निर्देश डाॅ0 भोसले ने दिये।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर आयेंगे
सीहोर/ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव गुजराती ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने सीहोर पधारेंगे | श्री दिग्विजय सिंह उज्जैन से चलकर सड़क मार्ग से एक बजे सीहोर स्थित क्रीसेंट होटल में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पधारेंगे इसके बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे |
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर आयेंगे
सीहोर/ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव गुजराती ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने सीहोर पधारेंगे | श्री दिग्विजय सिंह उज्जैन से चलकर सड़क मार्ग से एक बजे सीहोर स्थित क्रीसेंट होटल में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पधारेंगे इसके बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें