बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

three-died-in-bihar-by-poission-liquor
पटना 27 अप्रैल, बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद राजधानी पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज इलाके में कथित जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के तीन युवकों ने कल रात शराब पी थी और शराब पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज तड़के उनकी मौत हो गयी। हालांकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। परिजनों द्वारा शवों के दाह संस्कार आनन-फानन में करने की भी सूचना है । एक साथ तीन युवकों की मौत से रिकाबगंज इलाके में सन्नाटा पसरा है। इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने ..यूनीवार्ता.. से बातचीत में कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने से ही युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवकों की मौत शराब पीने से ही हुई है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब से मौत का संभवत: पहला मामला है। 

कोई टिप्पणी नहीं: