श्रीनगर 21 अप्रैल, उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गुजरपती पुत्शाही क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, विशेष अभियान दल(एसओजी) और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुबह उनके खिलाफ संयुक्त अभियान शुरु किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब क्षेत्र में आगे बढ़े तो आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच घने जंगलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं की जा सकी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिये जंगल के सभी रास्तों को सील कर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को भेजा गया है।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2016
कुपवाड़ा में दो आतंकवादी मारे गये, मुठभेड़ जारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें