बोको हराम से लड़ाई में आर्थिक मदद करेगा अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अप्रैल 2016

बोको हराम से लड़ाई में आर्थिक मदद करेगा अमेरिका

us-will-help-for-fight-boko-haram
याऔंदे (कैमरुन), 20 अप्रैल, अमेरिका ने अफ्रीका महाद्वीप में आतंकवादी संगठन बोको हराम से प्रभावित देशों की मदद के लिए चार करोड़ डॉलर की राशि देने का फैसला किया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत समांथा पॉवर ने इस बात की जानकारी दी। कैमरुन के दौरे पर राष्ट्रपति पॉल बिया से मुलाकात के दौरान समांथा ने जानकारी देते हुए कहा “हमने इस क्षेत्र में बोको हराम के खतरे पर चर्चा की और सहायता पर एकमत हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बोको हराम का सामना सिर्फ सैन्य ताकतों के ही दम पर नहीं किया जा सकता है।” कैमरुन, नाइजीरिया, चाड और नाइजर जैसे देशों की सेनाएं बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में बराबर की भागीदारी निभा रही हैं। लगभग 15 हजार लोगों को मौत के घाट उतार चुके आतंकवादी संगठन बोको हराम की वजह से अफ्रीका महाद्वीप की 70 लाख की आबादी प्रभावित है। वर्ष 2014 से अमेरिका इस संगठन के खिलाफ लड़ाई में करीब 24 करोड़ डाॅलर खर्च चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: