ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा
जिले में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा बुधवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने की। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त जोनल अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने जोनल अधिकारियों से कहा कि कार्य क्षेत्रों के ग्रामों का सतत भ्रमण कर ग्रामसभा की कार्यवाही का अवलोकन करें। उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों के द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है कि नही का भी औचक निरीक्षण कर जायजा लें। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम में हर रोज जारी कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों का क्रियान्वयन कराया जाना है वही सम्पन्न हुए कार्यक्रम की जानकारी आॅन लाइन ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के एप पर अंकित कराई जानी है। इस बात का भी भ्रमण के दौरान परीक्षण अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले में किए जा रहे नवाचार को राज्य स्तर पर आवश्यक रूप से रेखांकित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के फीडबैक लेने के उद्धेश्य से गांव में पहुंचकर जानकारियां संकलित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान अभियान की क्रास मानिटरिंग के लिए नियुक्त किए गए 31 जोनल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
चलित लोक अदालत सात को ग्यारसपुर में
ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सात मई को प्रातः 11 बजे से चलित लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली उक्त चलित लोक अदालत के लिए खण्ड पीठ का गठन किया गया है। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने सभी पक्षकारों से आग्रह किया कि यदि किसी कारणवश सूचना पत्र ना मिले तो अखबार में प्रकाशित को सूचना मानकर उपस्थित हो सकते है। न्यायालय की मंशा के अनुरूप न्यायाधीश स्वंय पक्षकार के पास ग्राम में जाकर चलित लोक अदालत का आयोजन कर रहे है। चलित लोक अदालत के लिए न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्री गिरीश शर्मा को पीठासीन अधिकारी और अधिवक्ता श्री मुकेश सोनी और श्री राजीव जैन को सदस्य नामांकित किया गया है।
जिला बदर के आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना सिविल लाइन विदिशा में दर्ज विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक अशोक पुत्र श्यामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी खरीफाटक बाहर पीतल मील के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर और राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव आज
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद का वार्षिकोत्सव आज गुरूवार 28 फरवरी को सायं छह बजे से आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने बताया कि पूर्व में आयोजन हेतु 29 अपै्रल नियत की गई थी के स्थान पर एक दिन पूर्व अर्थात 28 अपै्रल को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एमबी ओझा और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी होंगे। प्राचार्य ने संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों से आग्रह किया कि वह 28 अपै्रल की सांय छह बजे संस्था परिसर में होने वाले वार्षिकोत्सव में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करें।
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले को 20 ईकाई का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां जो अपना स्वंय का रोजगार करने की इच्छुक है वे अपने भरे हुए आवेदन 15 मई तक जमा कर सकते है। आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के शाखा प्रबंधक श्री विवेक पांडे ने बताया कि योजना के तहत 30 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपए अनुदान पर बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष, कम से कम पांचवीं उत्तीर्ण हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो। स्थानीय निवास, राशन कार्ड, परिचय पत्र, फोटो, अंकसूची समस्त अभिलेखांे के अलावा आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नही होना चाहिए। इसके लिए नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न कर आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा किए जा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-250753 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें