नयी दिल्ली 27 अप्रैल, सांसदों का वेतन बढ़ाने की आज राज्यसभा में पुरजोर मांग की गई और कहा गया कि सरकार को इस संबंध में मीडिया से नहीं डरना चाहिए। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने सदन की बैठक की शुरूआत में ही यह मामला उठाते हुए कहा कि सांसदों के वेतन भत्ते बढ़ाये जाने चाहिए जिसका विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी समर्थन किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि सांसदों के वेतन भत्ते को बढ़ाने को लेकर योगी आदित्यनाथ समिति की रिपोर्ट सरकार के पास आग गई है लेकिन मीडिया के डर से सरकार इसे दबाए हुए हैं। उन्होंने जानना चाहा कि सरकार इस रिपोर्ट का क्या कदम उठा रही है। समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि संसद सदस्यों को वेतन और भत्ते मिलते हैं लेकिन जो अभी उन्हें मिल रहा हैं उसमें ठीक से गुजारा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस बात से नहीं डरना चाहिए कि सांसदों के वेतन भत्ते बढ़ाने पर मीडिया ट्रायल होगा। मीडिया के उच्च पदों पर बैठे लोगों को बहुत अधिक वेतन मिलता है। इस पर विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वे श्री अग्रवाल की बात का समर्थन करते हैं क्योंकि महंगाई सांसदों के लिए भी है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादकों के वेतन का एक चौथाई भी सांसदों को मिल जाये चाहिए तो पर्याप्त होगा।
बुधवार, 27 अप्रैल 2016
सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें