दो दशक के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच शुरू होगी बस सेवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

दो दशक के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच शुरू होगी बस सेवा

after-two-decade-bihar-up-bus-service-starts
लखनऊ, 08 मई, करीब दो दशक के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बस सेवा शुरू होगी। दोनो राज्यों की सरकार के बीच इस बारे मे आम सहमति बन चुकी है। दोनो पडोसी राज्यों की सरकारी बसें अब 25 चिन्हित सडक मार्ग पर संचालित होगी जबकि निजी बसे अन्य नौ रूट पर संचालित की जायेंगी। राज्य मे यातायात विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद देव और बिहार मे उनके समकक्ष सुजाता चतुर्वेदी ने इस मसौदे पर हस्ताक्षर किये। सूबे के यातायात कमिश्नर के रविन्द्र नाईक ने आज यहां बताया कि दोनो राज्यों के बीच हुये एतिहासिक समझौते के बाद यात्रियों को सस्ती और सुगम बस यात्रा की सहूलियत मिलेगी। 

श्री नाईक ने बताया कि सरकारी बसों के तय किये रूट के अनुसार पटना और वाराणसी के बीच बस सेवा आरा,बक्सर के रास्ते चलेगी जबकि दरभंगा भदोही बस सेवा वाराणसी,और सेवापुरी के रास्ते, गया सारनाथ बस सेवा औरंगाबाद और डेहरी के रास्ते, पटना बलिया बस सेवा अारा बक्सर के रास्ते संचालित होगी। इसके अलावा छपरा गोरखपुर, सिवान गोरखपुर, मोतीहारी गोरखपुर, रक्सौल गोरखपुर, देवरिया पटना, रामनगर भभुआ समेत अन्य मार्गो पर बस सेवा का संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि निजी बस सेवा बरहज-सलेमपुर-प्रतापपुर फैक्ट्री-मैरावा-सीवान, सलेमपुर-भिंगारी- भवानीछापर-नीरगंज-हतुअा सीवान, सामौर-पडरौना-छिताैनी-बाघा,गोरखपुर-कप्तानगंज-छितौनीघाट-बाघा, बलिया बक्सर,बलिया छपरा,मऊ गाहमारवारा,वाराणसी बक्सर,वाराणसी डेहरी मार्ग पर चलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: