बिहार में युवक की हत्या , आरोपी विधान पार्षद का पुत्र फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

बिहार में युवक की हत्या , आरोपी विधान पार्षद का पुत्र फरार

bihar-youth-shot-dead-in-gaya-jdu-mlc-son-is-suspect
गया 08 मई, बिहार में गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर की गयी हत्या के आरोपी जनता दल यूनाइटेड की विधान पार्षद मनोरमा देवी के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने आज सुबह जमकर बवाल किया और सड़क को जाम कर दिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी मुहल्ला निवासी 12 वीं का छात्र विपिन सचदेवा (20) अपने दोस्तों के साथ बोध गया में जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने के बाद कल देर रात रिपीट कल देर रात एक कार से घर लौट रहा था तभी पुलिस लाइन के निकट ओवर टेक करने से नाराज विधान पार्षद के पुत्र रॉकी कुमार के साथ उनका विवाद हो गया । इसी को लेकर रॉकी ने गोली चला दी जिससे विपिन गंभीर रुप से घायल हो गया । 

सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संबंधित थाना में रॉकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया कि घटना के विरोध में उग्र लोगों ने आज सुबह से सड़कों पर पदर्शन कर कई स्थानों पर यातायात को बाधित कर दिया है। पुलिस और प्रशसन के अधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे है। इसबीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने बताया कि लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए विधान पार्षद के घर पर छापेमारी कर रॉकी के पिता और पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव के अलावा घटना के समय मौजूद एक अंगरक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी विधान पार्षद का पुत्र फरार है। 

कोई टिप्पणी नहीं: