दर्शकों की अदालत में जट-जटिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 मई 2016

दर्शकों की अदालत में जट-जटिन

bihari-movie-jat-jatin
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बिहार के मशहूर लोक गाथा पर आधारित फ़िल्म जट जटिन हिन्दी फ़िल्म आज दर्शकों की अदालत में ज़ोरदार तरीक़े से पेश हुई जो क़ाबिले तारीफ़ है।पतंग फ़िल्म का पहला सफल प्रयास दर्शकों को सिनेमा हाल तक लाने में सफल रहा बेगूसराय में।इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग बेगूसराय के गोदरगाम में हुआ।इस फ़िल्म में अधिकतर कलाकार इसी शहर के रंगमंच से लिया गया जो सबसे ख़ास बात थी और सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया।फ़िल्म के तमाम गाने अंगिका भाषा में गाये गए जिसमें यहाँ की मिट्टी की खुशबु आ रही थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।हलांकि मध्यांतर के बाद फ़िल्म में गानों को काफी प्रमुखता दी गई है या यूँ कह सकते है कि गाने के माध्यम से ही फ़िल्म आगे बढ़ी है।गावँ के परिवेश में पूरी फ़िल्म फिल्माया गया है क्योंकि कहानी भी गाँव की प्रेम कहानी है जो दर्शकों को काफी आकर्षित किया है और मनोरंजन भी।
              
फ़िल्म के मुख्य अभिनेता राजीव दिनकर(जट),अमर ज्योति(जटिन) ने अच्छा काम किया है वहीं पर विलेन के रूप में अमिय कश्यप(चमरू) की भूमिका में कुछ खास असर दर्शकों पर नहीं छोड़ सके कारण गुजांइश भी कम थी।मनोरंजन मधुकर जटिन के पिता के रूप में अपने चरित्र को भलीभांति जिया है।फ़िल्म में संगीत अमन श्लोक एवं श्रवण साज़ ने दिया है और निर्माता अनिल पतंग,निदेशक रघुबीर सिंह हैं।बेगूसराय नगर निगम के महापौर ने फीता काट कर अलका सिनेमा हॉल बेगूसराय में फ़िल्म के शो की शुरुआत की।

कोई टिप्पणी नहीं: