बगदाद 13 मई, इराक के पश्चिमी शहर रमादी से 10 किलोमीटर उत्तर जरायर्शी में कल आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक आत्मघाती बम विस्फोट को अंजाम दिया जिसमें सेना के 17 जवान मारे गये।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने रमादी के निकट एक आत्मघाती बम विस्फोट कर एक ट्रक को उड़ा दिया जिसमें 17 सैनिकों की मौत हो गयी। रमादी आईएस का गढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एक रेजीमेंट को भी घेर लिया है तथा रमादी को थिरथार जिले से जोड़ने वाले पुल पर भी कब्जा जमा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें