बेतिया 11 मई, बिहार में पश्चिम चंपारण जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों को लाखों रुपये गबन के मामले में पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिला परिवहन अधिकारी निरोज कुमार भगत ने परिवहन कार्यालय के प्रोग्रामर लक्ष्मण कुमार और कम्प्यूटर आपरेटर कुंदन कुमार पर संदेह जताया कि दोनों कर्मचारियों ने करीब 15 लाख रुपये का गबन किया है । उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय का ऑडिट कराया गया था जिसमें लाखों रुपये के वित्तीय अनियमितता की बात सामने आयी थी ।
इसके बाद जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने दो अपर समाहर्ता को जिला परिवहन कार्यालय के वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट देने का आदेश दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्री भगत ने कार्यालय के प्रोग्रामर लक्ष्मण कुमार और ऑपरेटर कुंदन कुमार के विरुद्ध वितीय अनियमितता का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें