श्रीनगर, 11 मई कश्मीर विश्वविद्यालय और उससे संबंद्ध विभिन्न काॅलेजों में परीक्षा शुल्क में 300 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर आज विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा शुल्क 1150 रुपए से बढ़ाकर 3375 रुपए कर दिया गया है जो सरासर अन्याय है । विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर शिक्षा को व्यवसाय बनाने का आरोप भी लगाया । एक विद्यार्थी ने यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क में 300 प्रतिशत की वृद्धि करना और कुछ ही दिनों में उसका भुगतान करने का निर्देश देना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है जिसके कारण कई विद्यार्थियों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें