झंझारपुर में चेन्नई पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

झंझारपुर में चेन्नई पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक

chennai-police-hostile-by-villeger-in-bihar
झंझारपुर (मधुबनी) : चेन्नई से 15 लाख रुपये व दो हीरा लेकर भागे दो अपराधियों को भैरव स्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला गांव पकड़ने सादे लिबास में पहुंची चेन्नई पुलिस को ग्रामीणों ने अपराधी समझ बंधक बना लिया. घटना रविवार की देर रात करीब 11  बजे की है. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को भी भगा दिया. बाद में एसपी मो. अख्तर हुसैन के निर्देश पर पहुंची झंझारपुर, भैरवस्थान व पंडौल पुलिस के हस्तक्षेप से चेन्नई पुलिस को ग्रामीणों के बंधक से छुड़ाया गया. जानकारी के अनुसार, चेन्नई महानगर के आर महाबलम थाना क्षेत्र निवासी अशोक सेगर के घर से भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला गांव निवासी जीवछ राय के पुत्र मोहन राय व ललन राय अपने सहयोगियों के साथ 15 लाख रुपये व दो हीरा लेकर भाग गया. मामले को लेकर अशोक सेगर ने मामला दर्ज कराया था. घटना को लेकर चेन्नई पुलिस आर महाबलम थाना के इंस्पेक्टर विवेक आनंद, हवलदार सेगर, राम कुमार व त्याग राजन बिना स्थानीय थाना को सूचना दिये आरोपित को पकड़ने लोहना पाठशाला गांव पहुंचे.

चेन्नई पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ भी लिया. इस दौरान घर वाले डकैत-डकैत कर शोर मचाने लगे. इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. इसी बीच दोनों आरोपित भागने में कामयाब रहे. बाद में ग्रामीणों ने ही  स्थानीय थाना को सूचना दी. स्थानीय थाना के पहुंचने के बाद पुलिस को चेन्नई पुलिस होने का पता चला. एसपी मो. अख्तर हुसैन के निर्देश पर पहुंची पहुंचे झंझारपुर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन व भैरवस्थान थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने चेन्नई पुलिस के साथ दोनों अपराधियों के घर की तलाशी ली, लेकिन तो नकदी ही बरामद हो सका और न ही हीरा. तीनों थाना पुलिस दोनों आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही. चेन्नई पुलिस ने बताया कि महाबलम थाना में 546/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: