काठमांडू ,04 मई, नेपाल में सरकार में शामिल यूनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल(माओवादी) के अलग गठबंधन बनाने के फैसले के बाद पार्टी की स्थाई समिति की बैठक चल रही है और इस दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर भी विचार किया जाएगा। पार्टी में शामिल एक सूत्र ने बताया कि इस बैठक में उन घटनाक्रमों पर विचार किया जाएगा जिनके मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला किया गया है। इस दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर भी विचार किया जाएगा। पार्टी के नया सत्तारूढ़ गठबंधन बनाने के प्रयास से देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की सत्ता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसबीच यूसीपीएन (एम)के उपाध्यक्ष नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि उनकी पार्टी इस फैसले पर सत्तारूढ़ सीपीएन यूएमएल की प्रतिक्रिया का इंतजार करेगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि 64 वर्षीय श्री ओली माओवादियों की मदद से पिछले वर्ष अक्टूबर में सत्ता में आये थे। उस समय उन्होंने नये संविधान को लेकर उत्पन्न असंतोष को दूर करने का वादा किया था किन्तु वह इसमें विफल रहे और उनके प्रति दक्षिणी नेपाल में नाराजगी बढ़ गयी।
गुरुवार, 5 मई 2016
ओली सरकार पर खतरा,यूसीपीएन का नया गठबंधन बनाने का फैसला
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें