बेगुसराय (बिहार) की खबर (04 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

बेगुसराय (बिहार) की खबर (04 मई)

बेगूसराय में सिकुड़ता हुआ सड़क

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी, बेगुसराय। इन दिनों बेगूसराय में ज़िला प्रशासन के द्वारा मोटरसाइकल की चेकिंग ज़ोर शोर से हो रही है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस,बीमा, रजिस्ट्रेशन एवं हेलमेट पर विशेष ज़ोर है और हो भी क्यूँ नहीं,इस तरह के जानलेवा लापरवाही से बचाव करना प्रशासन की पहली ज़िम्मेदारी है।इस चेकिंग के दौरान आर्थिक जुर्माना कर पुलिस,पब्लिक को छोड़ देती है। साथ ही प्रशासन को इस बात पर भी ग़ौर करना चाहिए कि पब्लिक को और कहाँ परेशानी है,आये दिनों कचहरी रोड बेगूसराय में वी मार्ट के सामने बजाज एलियांज़ और आई सी आई सी आई बैंक के बिल्डिंग के सामने अवैध गाडी पार्किंग से सड़क वहां सिकुड़ जाती है और फज़ीहत बेचारी जनता को झेलना पड़ता है जब कि दिन में उसी रास्ते ज़िला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी गुजरते हैं लेकन नगर थाना के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है इतना ही नहीं यहाँ अवैध पार्किंग वर्षों से होता आ रहा है।बेगूसराय शहर में अवैध पार्किंग की समस्या जगह व जगह आम बात है या यूँ का सकते हैं कि इसको झेलना यहाँ के जनता की नियति बन चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि इस तरह की गंभीर और थका देने वाली समस्या से पुलिस प्रशासन कब तक बेख़बर रहने का नाटक करेगी।

सबसे हैरत की बात तो यह है कि इस ज़िला में ओवर लोडिंग की समस्या छुवाछूत रोग की तरह इस क़दर फ़ैल चुका है  कि इससे निजात पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है खास कर पब्लिक वाहन में।पब्लिक वाहन में लोग जीप के ऊपर बैठना तो जन्मसिद्ध अधिकार समझते है,लोग अब हुड पर बैठ कर सफर करते हैं और मटिहानी थाना सहित अन्य थाना तामशबिन बने बैठे हैं।इन चीज़ों पर प्रशासनात्मक कार्रवाई करने वाला विभाग,ज़िला परिवहन विभाग की निष्क्रियता का तो जवाब ही नहीं है।इस ज़िला में इस विभाग का होना या ना होना बेमानी है। जनता की सुरक्षा सरकारी तंत्र की पहली ज़िम्मेदारी है चाहे वो किसी भी मायने में हो लेकिन अभी के दौड़ में जनता को परेशान करना उनकी पहली प्राथमिकता है इसीलिए कि उनका दहशत पब्लिक पर बरकरार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: