जी डी गोयनका युनिवर्सिटी ने प्रोफेसर (डाॅक्टर) दीपेन्द्र झा को प्रो वीसी नियुक्त किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 मई 2016

जी डी गोयनका युनिवर्सिटी ने प्रोफेसर (डाॅक्टर) दीपेन्द्र झा को प्रो वीसी नियुक्त किया

dipendra-jha-g-d-goyanka-university-vc
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और जीवन में गुणवत्ता लाने के लिए उद्देश्य के साथ स्थापित जी.डी. गोयनका युनिवर्सिटी ने प्रोफेसर (डाॅक्टर) दीपेन्द्र झा को प्रो वाइस चांसलर नियुक्त करने की घोषणा की है। अनुसंधान और अध्यापन के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव रखने वाले डाॅक्टर झा, डाॅक्टर राज सिंह का स्थान लेंगे।  इस नियुक्ति के बारे में जीडी गोयनका युनिवर्सिटी के श्री निपुण गोयनका ने कहा, श्हमें डाॅक्टर झा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बहुत खुशी है। झा एक समर्पित और गहन जानकारी रखने वाले अध्यापक हैं और वह वर्तमान के उच्च शैक्षणिक वातावरण के विश्लेषक हैं। वह विश्वविद्यालय में मौजूदा रूख के प्रभाव को भलिभांति समझते हैं। डाॅक्टर झा ने जीडी गोयनका युनिवर्सिटी के डीन एकैडमिक्स के तौर पर इस विश्वविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका अदा की है। प्रबंधन और जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के संचालन को लेकर उनके दृढ नजरिये से हमें उन्नत शिक्षण व अनुसंाान केन्द्र के तौर पर और कई उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिलेगी।

जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, गुड़गांव से जुडने पर खुशी का इजहार करते हुए डाॅक्टर दीपेन्द्र झा ने कहा, श्मुझे इस विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय का हिस्सा बनते हुए गर्व है जो अपनी आधुनिक एवं परिणाम उन्मुखी शिक्षा तकनीक के साथ भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक तैयार करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ रहा है। बडी भूमिका दिए जाने से जिम्मेदारी बढेगी और मैं एक खास, विश्व के अग्रणी अनुसंधान व शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपने साथी अध्यापकों व विद्यार्थियों से सहयोग मिलने की उम्मीद करता हूं और जीडी गोयनका विश्वविद्यालय को नयी उंचाइयों पर ले जाने का भरोसा दिलाता हूं।

डाॅक्टर झा ने जापान के हिरोशिमा विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डाॅक्टर आॅफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उन्हें भारत, नेपाल और जापान में बिजली वितरण कंपनियों से लेकर अकादमिक क्षेत्र में काम करने का गहरा अनुभव है। परिणाम आधारित शिक्षा व मान्यता को लेकर एक संसाधन संपन्न व्यक्ति डाॅक्टर झा कई संस्थानोंध्विश्वविद्यालयों के लिए नेशनल बोर्ड आॅफ एक्रिडेशन की निरीक्षण टीमों के सदस्य (मूल्यांकनकर्ता) और को-चेयर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: